अहमदाबाद में आयोजित कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत की वेटलिफ्टर बिंदिया रानी देवी, मुथुपांडी राजा और स्नेहा सोरेन ने सीनियर वर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम किए। वहीं, 17 वर्षीय कोयल बार ने 53 किग्रा वेट वर्ग में यूथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता।
कोयल बार ने सीनियर वर्ग की स्नेहा सोरेन से अधिक वजन उठाया
महिला 53 किग्रा युवा वर्ग में कोयल बार ने कुल 192 किग्रा (स्नैच 85 किग्रा + क्लीन एंड जर्क 107 किग्रा) वजन उठाकर नया यूथ वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया। यह वजन सीनियर वर्ग में सिल्वर जीतने वाली स्नेहा सोरेन से भी अधिक है। कोयल ने कुल और क्लीन एंड जर्क दोनों में रिकॉर्ड बनाया और यूथ व जूनियर दोनों वर्गों में खिताब अपने नाम किए।
बिंदिया रानी देवी ने 206 किग्रा वजन उठाकर सिल्वर जीता
महिला 58 किग्रा वर्ग में बिंदिया रानी ने कुल 206 किग्रा (91 किग्रा स्नैच + 115 किग्रा क्लीन एंड जर्क) वजन उठाकर सिल्वर मेडल हासिल किया। उन्होंने क्लीन एंड जर्क में 122 किग्रा उठाने का प्रयास असफल रहा। इस वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की कियाना इलियट ने 212 किग्रा (100 किग्रा + 112 किग्रा) के साथ गोल्ड मेडल जीता। बिंदिया रानी इससे पहले 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स और 2019 कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में भी मेडल जीत चुकी हैं।
मेंस 65 किग्रा वर्ग में मुथुपांडी राजा गोल्ड से चूक गए
मेंस 65 किग्रा वर्ग में मुथुपांडी राजा ने 296 किग्रा (128 किग्रा स्नैच + 168 किग्रा क्लीन एंड जर्क) वजन उठाया, लेकिन मलेशिया के मोहम्मद अज्निल बिन बिदिन ने 297 किग्रा (125 किग्रा + 172 किग्रा) के साथ गोल्ड जीता। पापुआ न्यू गिनी के मोरिया बारू ने 292 किग्रा (127 किग्रा + 165 किग्रा) के साथ ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।
महिला 53 किग्रा सीनियर वर्ग में स्नेहा सोरेन ने सिल्वर मेडल जीता
महिला 53 किग्रा सीनियर वर्ग में नाइजीरिया की ओमोलोला ओनोमे डिडिह ने 197 किग्रा (90 किग्रा + 107 किग्रा) वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता। भारत की स्नेहा सोरेन ने 185 किग्रा (81 किग्रा + 104 किग्रा) के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया।