JNVST 2026 एडमिशन: आज है आख़िरी मौका!

Spread the love

कक्षा 6 में एडमिशन चाहिए?
⏳ आज (27 अगस्त 2025) तक ही आवेदन करें!


️ एग्ज़ाम डेट्स:

पहला चरण: 13 दिसंबर 2025
दूसरा चरण: 11 अप्रैल 2026

हर स्कूल में 80 सीटें, सिलेक्शन मेरिट-बेस्ड!


ग्रामीण बच्चों के लिए गोल्डन चांस:

75% सीटें ग्रामीण छात्रों के लिए आरक्षित
शर्त: कक्षा 3, 4 और 5 गांव के सरकारी/मान्यता प्राप्त स्कूल से पास होना ज़रूरी।


️ ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन:

1️⃣ वेबसाइट पर जाएं: navodaya.gov.in या cbseitms.nic.in
2️⃣ “Class 6 Admission 2026” लिंक पर क्लिक करें
3️⃣ नाम, DOB, मोबाइल नंबर डालें
4️⃣ डॉक्यूमेंट अपलोड करें:

  • जन्म प्रमाण पत्र

  • निवासी प्रमाण पत्र

  • स्कूल प्रमाण पत्र
    5️⃣ फॉर्म सबमिट करें
    6️⃣ रसीद का प्रिंटआउट लेना न भूलें


Quick Reminder:
⏰ डेडलाइन आज है, जल्दी करें!
मेरिट-बेस्ड सेलेक्शन, ग्रामीण बच्चों को ज़्यादा चांस!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *