श्री दुर्गा धाम बाल गणेश मंडल किशोर नगर का आयोजन

Spread the love
नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं ने छत्रपति शिवाजी महाराज रूप में स्थापित की भगवान श्री गणेश की अति आकर्षक मूर्ति
खंडवा। किशोर नगर एलआईजी स्थित श्री दुर्गा धाम मंदिर में श्री गणेश चतुर्थी को श्री दुर्गा धाम बाल गणेश मंडल के नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं द्वारा हिंदू सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज के रूप में‌ रिध्दी सिध्दी के दाता भगवान श्री गणेश की अति आकर्षक मूर्ति स्थापित कर पूजा आराधना आरंभ की। यह जानकारी देते हुए मंदिर प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि बुधवार रात 7 बजे श्री दुर्गा धाम बाल गणेश मंडल द्वारा लगभग 6 फिट भगवान श्री गणेश जी की छत्रपति शिवाजी महाराज के रूप मूर्ति को द्वारा ढोल-ढमाकों के साथ ले जाकर शुभ मुहुर्त में पंडित श्री के वैदिक मंत्रों के उच्चारण के मध्य विराजमान किया गया। अनंत चतुर्दशी तक प्रतिदिन प्रातः एवं रात्रि में श्रद्धा एवं आस्था के साथ आरती का क्रम जारी रहेगा। गणेश उत्सव के दौरान सिध्देश लाड़, श्री राठौड़, शिवांश, शिवी लाड़, खुशी, डिम्पी मेहरा, नेतिक खंडेल, सौम्य लाड़, अंकिता, निकिता चावडा, नेहा मंगवानी, अथर्व महेंद्र चौहान, नेहा कटारे, नीलम कोशल मेहरा, अंजूला चित्तौडे, ज्योति मंगवानी, माधुरी, सोनू लाड़, मीरा लाड़, धानी चावड़ा, संजय पाठक, निर्मल मंगवानी, मां दुर्गा धाम महिला मंडल की मातृशक्ति सहित क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *