जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के मंसूबों को एक बार फिर करारा जवाब मिला है। गुरुवार सुबह बांदीपुर जिले के गुरेज सेक्टर में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। ये आतंकी नियंत्रण रेखा (LOC) के रास्ते भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।
भारतीय सेना की चिनार कोर ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि खुफिया इनपुट मिलने के बाद तुरंत संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया। तलाशी के दौरान संदिग्ध गतिविधि दिखने पर सुरक्षाबलों ने आतंकियों को चेतावनी दी, जिसके बाद आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। जवानों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए दो आतंकवादियों को मौके पर ढेर कर दिया। फिलहाल पूरे इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
पिछले दिनों भी LOC पर आतंकियों की कोशिश नाकाम
-
13 अगस्त, उरी सेक्टर: नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश रोकते हुए भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया था। बारामूला जिले के उरी के चुरुंडा इलाके में यह कार्रवाई की गई थी।
-
30 जुलाई, पुंछ ज़िला: पुंछ जिले में हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे। वे पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े थे। यह मुठभेड़ पहलगाम हमले के आरोपियों के खात्मे के दो दिन बाद हुई थी।
‘शिवशक्ति’ कोड अभियान: आतंकियों के खिलाफ निर्णायक वार
भारतीय सेना इस समय ‘शिवशक्ति’ कोड अभियान के तहत लगातार LOC पर निगरानी बढ़ा रही है। यह ऑपरेशन पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी संगठनों के नेटवर्क को ध्वस्त करने का बड़ा प्रयास है। हालिया कार्रवाई एक और सबूत है कि भारतीय सेना आतंकियों को उनके इरादों में सफल नहीं होने देगी।
मुख्य बातें:
-
बांदीपुर के गुरेज सेक्टर में 2 आतंकी ढेर
-
भारतीय सेना और J&K पुलिस का संयुक्त अभियान
-
LOC पर आतंकियों की घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम
-
पाकिस्तान प्रायोजित संगठनों पर लगातार शिकंजा