गणेश चतुर्थी पर बिलासपुर में गौ-मांस विवाद: युवती के खिलाफ केस, गौ-रक्षकों पर जानलेवा हमला; 4 घायल, इलाके में तनाव

Spread the love

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर ज़िले के बिल्हा थाना क्षेत्र में गणेश चतुर्थी के दिन गौ-मांस काटने के एक वीडियो ने बवाल खड़ा कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद गौ-रक्षक और स्थानीय लोगों में भारी हंगामा हुआ। विरोध कर रहे युवकों पर मोहल्ले के लोगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें चार युवक बुरी तरह घायल हो गए। हालात बिगड़ते देख पुलिस को भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचना पड़ा।


कैसे शुरू हुआ विवाद?

बुधवार को डोड़कीभाठा के ओडिया मोहल्ले में रहने वाली एक युवती गौ-मांस काट रही थी। स्थानीय युवकों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद युवकों ने गौ-हत्या का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

विरोध के बीच मोहल्ले के लोग भी युवती के समर्थन में उतर आए और दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई। अचानक स्थिति हिंसक हो गई और मोहल्ले वालों ने लाठी-डंडों व हथियारों से हमला कर दिया। इससे चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हमले से गौ-रक्षक आक्रोशित हो उठे और देखते-देखते भीड़ बढ़ने लगी।


पुलिस की देर से एंट्री, स्थिति बेकाबू

दोपहर में हुए इस बवाल की सूचना पुलिस को देरी से मिली। जब पुलिस गांव पहुंची, तब तक शहर से गौ-रक्षा दल के कार्यकर्ता भी घटनास्थल पर पहुंच चुके थे। दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रजनेश सिंह ने सकरी, हिर्री और चकरभाठा थानों से अतिरिक्त बल बुलाकर हालात को काबू में किया। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे गौ-रक्षकों को समझाइश देकर थाने ले जाया, जिसके बाद शाम तक मामला शांत हुआ।


युवती और कई लोगों पर केस, गौ-मांस जब्त

पुलिस ने मौके से कुछ गौ-मांस के सैंपल जब्त कर केस दर्ज किया है। डीएसपी डीआर टंडन ने बताया कि युवती समेत कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दूसरी ओर गौ-रक्षकों ने पुलिस थाने का घेराव कर आरोप लगाया कि शिकायत के बावजूद समय पर पुलिस नहीं पहुंची, जिससे हमला हुआ और स्थिति बिगड़ी।


गौ-मांस काटने वालों का पक्ष

पुलिस को दिए बयान में मोहल्ले वालों ने दावा किया कि उन्होंने गाय की हत्या नहीं की, बल्कि वह पहले से मृत गाय का मांस निकाल रहे थे। उनका कहना है कि यह उनका पेशा है, लेकिन विरोधियों ने जानबूझकर माहौल खराब किया।


मुख्य बिंदु:

  • गणेश चतुर्थी के दिन गौ-मांस काटते युवती का वीडियो वायरल

  • विरोध करने पर मोहल्ले वालों का लाठी-डंडों और हथियारों से हमला, 4 युवक घायल

  • पुलिस ने गौ-मांस जब्त कर युवती समेत कई लोगों को हिरासत में लिया

  • शिकायत के बावजूद पुलिस पर समय पर कार्रवाई न करने का आरोप

  • इलाके में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *