NEET PG 2025 मेरिट लिस्ट जारी: 50% ऑल इंडिया कोटा सीट्स के लिए देखें नाम और रैंक

Spread the love

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG 2025 की 50% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीट्स के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। अब उम्मीदवार natboard.edu.in पर जाकर अपना रैंक, स्कोर और कैटेगरी रैंक चेक कर सकते हैं।


मेरिट लिस्ट में क्या देखें?

  • रोल नंबर और एप्लीकेशन आईडी

  • कैटेगरी डिटेल

  • NEET PG स्कोर

  • ओवरऑल रैंक

  • AIQ रैंक

  • कैटेगरी-वाइज रैंक


परीक्षा और रिजल्ट डेट

इवेंट तारीख
NEET PG 2025 एग्जाम 3 अगस्त 2025
रिजल्ट जारी 19 अगस्त 2025
कट-ऑफ रिजल्ट के साथ जारी

कट-ऑफ से ऊपर स्कोर करने वाले उम्मीदवार MCC काउंसलिंग में हिस्सा ले सकेंगे।


राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट

NBEMS ने स्पष्ट किया है कि स्टेट और UT सीटों के लिए मेरिट लिस्ट अलग से राज्य सरकारें अपने नियमों और आरक्षण पॉलिसी के अनुसार जारी करेंगी।


AIQ स्कोरकार्ड कब से डाउनलोड करें?

  • उपलब्धता: 5 सितंबर 2025 से

  • डाउनलोड साइट: natboard.edu.in

  • वैधता: 6 महीने तक

  • स्कोरकार्ड में होंगे ये रैंक:

    • NEET PG 2025 Rank: सभी उम्मीदवारों में ओवरऑल पोज़िशन

    • AIQ Rank: AIQ काउंसलिंग के लिए रैंक

    • AIQ Category Rank: कैटेगरी के अंदर आपकी रैंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *