Param Sundari Review: सिद्धार्थ-जान्हवी की रोमांटिक जोड़ी ने जीता दिल, सोशल मीडिया पर मचा बज़

Spread the love

लंबे इंतज़ार के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म ‘परम सुंदरी’ आखिरकार 29 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई। तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म का ट्रेलर और गाने पहले ही दर्शकों को आकर्षित कर चुके थे। अब फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले फैन्स ने सोशल मीडिया पर अपने रिव्यू शेयर किए हैं।


⭐ सिद्धार्थ-जान्हवी की केमिस्ट्री बनी फिल्म का हाइलाइट

ट्विटर (X) पर फैन्स फिल्म को “क्विंटसेंशियल हिंदी रोमांटिक मूवी” कह रहे हैं। एक यूजर ने लिखा –

“परम सुंदरी पंजाबी और साउथ कल्चर का खूबसूरत मिक्स है। दिल को छू लेने वाली, हल्की-फुल्की एंटरटेनिंग फिल्म।”

दूसरे ने तारीफ करते हुए कहा –

“सिद्धार्थ और जान्हवी की जोड़ी ने कमाल कर दिया। स्क्रीन पर उनकी केमिस्ट्री ताज़ा हवा के झोंके जैसी लगी।”


मिक्स्ड रिव्यूज़: कहानी पर उठे सवाल

जहां कई दर्शक इसे रोमांस, म्यूज़िक और कल्चर का परफेक्ट ब्लेंड बता रहे हैं, वहीं कुछ का कहना है कि कहानी थोड़ी फ्लैट है। एक दर्शक के मुताबिक –

“फिल्म मस्ती भरा सफ़र बनने की कोशिश करती है, लेकिन स्क्रिप्ट में दम नहीं। सिड-जान्हवी की एक्टिंग अच्छी है, गाने शानदार हैं, पर कहानी साधारण।”


म्यूजिक और विजुअल्स की खूब तारीफ

सोनू निगम के गाए गीत ‘परदेसिया’ ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। फिल्म के कलरफुल विजुअल्स और बैकग्राउंड म्यूजिक को भी काफी सराहना मिल रही है।


कहानी की झलक

फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा दिल्ली के एक पंजाबी लड़के बने हैं, जो केरल की लड़की जान्हवी कपूर से प्यार कर बैठता है। सांस्कृतिक टकराव और पारिवारिक ड्रामा के बीच उनकी प्रेम कहानी आगे बढ़ती है। संजय कपूर और मनजोत सिंह के किरदार भी कहानी को हल्का-फुल्का ह्यूमर देते हैं।


Verdict:
अगर आप हल्की-फुल्की रोमांटिक फिल्में पसंद करते हैं, तो ‘परम सुंदरी’ एक बार देखने लायक है। पर अगर आप स्ट्रॉन्ग स्क्रिप्ट और गहरी कहानी की तलाश में हैं, तो शायद ये फिल्म आपको औसत लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *