67 साइबर ठग गिरफ्तार | 106 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश
क्या है मामला?
गुरुग्राम की साइबर क्राइम ब्रांच ने एक बड़े ऑनलाइन ठगी रैकेट का भंडाफोड़ किया।
67 साइबर अपराधी धरे गए,
₹106 करोड़ की ठगी का खुलासा!
चौंकाने वाले फैक्ट्स:
-
25,000+ लोग बने शिकार
-
₹88 लाख कैश बरामद
-
26 मोबाइल फोन जब्त
-
️ 877 केस दर्ज (48 हरियाणा में, 13 सिर्फ गुरुग्राम में)
कैसे हुआ खुलासा?
♂️ साइबर अपराध डीएसपी प्रियांशु दीवान की अगुवाई में
एक स्पेशल साइबर टीम ने तगड़ी प्लानिंग के बाद
इस रैकेट को ट्रैक और क्रैक किया।
जब्त मोबाइल्स को Indian Cyber Crime Coordination Centre में स्कैन किया गया और
हजारों ठगी के सबूत मिले।
ठगी का तरीका:
फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स
नकली बैंकर्स और अधिकारियों के नाम पर धोखाधड़ी
लोगों को अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल करना
ग्रुप बनाकर पैन-इंडिया साइबर ठगी नेटवर्क
⚠️ साइबर पुलिस की चेतावनी:
ऑनलाइन किसी भी अनजान कॉल, मैसेज या लिंक पर भरोसा न करें।
सतर्क रहें, ठगों से बचें!