गुवाहाटी में अमित शाह का कांग्रेस पर करारा हमला, राहुल गांधी को दी माफी की नसीहत
क्या कहा अमित शाह ने?
-
PM मोदी और उनकी मां को अपशब्द कहने पर कांग्रेस को घेरा
-
️ “मोदीजी की माताजी ने गरीबी में बच्चों को संस्कारी बनाया, उनका बेटा आज देश का गौरव है।”
-
️ “राहुल गांधी में शर्म है तो मोदीजी और उनकी दिवंगत मां से माफी मांगें।”
शाह का तीखा पलटवार:
“राहुल गांधी की घुसपैठिया बचाओ यात्रा में घृणित भाषा का प्रयोग हुआ।”
“कांग्रेस नेताओं ने मोदीजी को मौत का सौदागर, सांप, रावण, वायरस सब कहा।”
“इतनी गालियां दोगे तो कमल और खिलेगा, कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ेगी।”
️ असम दौरे का एजेंडा
शाह ने गुवाहाटी में राजभवन के ब्रह्मपुत्र विंग का उद्घाटन किया
कई विकास प्रोजेक्ट्स को दी हरी झंडी
न्यूज़ का क्विक टेक:
यह बयान सीधा चुनावी संदेश है –
नेगेटिव कैंपेनिंग का जवाब पॉज़िटिव वोट से मिलेगा
कांग्रेस पर भाषा की मर्यादा तोड़ने का आरोप
शाह का फोकस – मोदी की इमेज को गाली से वोट में बदलना