राष्ट्रीय खेल दिवस पर भिलाई इस्पात संयंत्र में ‘खेल प्रतिभा सम्मान समारोह’ व विविध खेल एवं फिटनेस गतिविधियाँ आयोजित की गयी

Spread the love

राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के अवसर पर सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग द्वारा भिलाई निवास में ‘खेल प्रतिभा सम्मान समारोह (2024-25)’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के स्कूलों के पदक विजेता एवं खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री संदीप माथुर उपस्थित रहे। अन्य विशिष्ट अतिथियों में महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री ए. बी. श्रीनिवास, महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री शिवराजन, महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती शिखा दुबे तथा महाप्रबंधक प्रभारी (एचआर-एल एंड डी) श्री एस. के. श्रीवास्तव शामिल रहे। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके उपरांत बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

वर्ष 2024-25 में बीएसपी के लगभग 200 विद्यार्थियों ने ब्लॉक, जिला, संभाग, क्षेत्रीय, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सक्रिय भागीदारी की। राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने कुल 10 पदक (08 स्वर्ण, 01 रजत, 01 कांस्य) जीते। ओपन स्टेट स्तरीय स्पर्धाओं में 05 पदक (01 स्वर्ण, 03 रजत, 01 कांस्य) अर्जित किए। स्कूली राष्ट्रीय स्तर पर 03 पदक (02 स्वर्ण, 01 रजत) प्राप्त हुए, वहीं ओपन नेशनल प्रतियोगिताओं में 06 पदक (01 स्वर्ण, 04 रजत, 01 कांस्य) हासिल किए गए। इस दौरान 15 खिलाड़ियों ने स्कूली राष्ट्रीय खेलों में तथा 10 खिलाड़ियों ने ओपन राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) श्री संदीप माथुर ने विजेताओं को बधाई देते हुए शिक्षा विभाग की सराहना की। उन्होंने कहा कि खेल से न केवल व्यक्तित्व का निर्माण होता है, बल्कि टीम भावना, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का भी विकास होता है।

महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती शिखा दुबे ने स्वागत उद्बोधन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये विद्यार्थियों में शारीरिक स्फूर्ति, मानसिक दृढ़ता और सामुदायिक भावना का विकास करते हैं। उन्होंने युवा खिलाड़ियों के त्याग, समर्पण और उपलब्धियों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में कुमारी रिया, कक्षा 11, भिलाई विद्यालय सेक्टर-2 ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए। समापन सत्र में प्रधानाचार्या श्रीमती सुमिता सरकार (सीनीयर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10) ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती आर. सिसली छाया दिनकर और वरिष्ठ शिक्षिका सुश्री महुवा चटर्जी ने निभाया। बीएसपी संचालित सभी विद्यालयों तथा अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इसी कड़ी में खेल, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग द्वारा भी 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। इस दौरान कर्मचारियों के लिए दिनभर विविध खेल एवं फिटनेस गतिविधियाँ आयोजित की गईं। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 7 बजे मरोदा सेक्टर मैदान में फुटबॉल मैच से हुआ। इसके बाद सीआईएसएफ ग्राउंड सेक्टर-3 में एथलेटिक्स प्रतियोगिताएँ—100 मीटर दौड़, भाला फेंक, गोला फेंक एवं लंबी कूद—आयोजित की गईं। समापन सत्र में सायं 4 बजे पंत स्टेडियम सेक्टर-1 में बास्केटबॉल मैच का आयोजन हुआ। इनमें पुरुषों एवं महिलाओं दोनों वर्गों की टीमों की सक्रिय भागीदारी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *