छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 10 दिन के विदेश दौरे के बाद आज रायपुर पहुंचने वाले हैं। उनके स्वागत के लिए राजधानी में बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैं।
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने कार्यकाल के पहले अंतरराष्ट्रीय दौरे को सफलतापूर्वक पूरा कर आज शनिवार को राजधानी रायपुर लौट रहे हैं। इस 10 दिवसीय दौरे के दौरान वे जापान और दक्षिण कोरिया में विभिन्न व्यापारिक और औद्योगिक संगठनों से मिले और छत्तीसगढ़ में निवेश की संभावनाओं को साझा किया।
दिल्ली एयरपोर्ट पर उनके आगमन पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। अब रायपुर पहुंचने पर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से सीएम हाउस तक भाजपा कार्यकर्ता भव्य स्वागत रैली निकालेंगे।
विदेशी निवेश को लेकर अहम मुलाकातें
मुख्यमंत्री साय ने जापान के ओसाका में आयोजित वर्ल्ड एक्सपो में वैश्विक निवेशकों से मुलाकात की। इसके अलावा, उन्होंने दक्षिण कोरिया के सियोल में कोरिया इंटरनेशनल ट्रेड एसोसिएशन (KITA) के चेयरमैन जिन सिक युन और वाइस प्रेसिडेंट किम की ह्यून से निवेश और व्यापारिक सहयोग पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने विदेशी कंपनियों को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित किया और राज्य के विकास के अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।