छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले में पौधारोपण कार्यों में घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। निरीक्षण में अनियमितताएं पकड़े जाने के बाद मरवाही वनमंडल के वनरक्षक राकेश कुमार राठौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। बिलासपुर वृत्त के मुख्य वनसंरक्षक (सीसीएफ) प्रभात मिश्रा ने यह कार्रवाई की।
निरीक्षण में सामने आई अनियमितताएं
खोडरी परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 2210 में 24 अगस्त को किए गए निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पौधारोपण कार्य अधूरा था। मौके पर लगाए गए पौधे भी महज 2 इंच से 1 फीट ऊंचाई के थे। सरकारी कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही साबित होने पर राकेश राठौर के खिलाफ छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 की धारा 9 (1)(क) के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई है।
निलंबन अवधि में विशेष कर्तव्य
निलंबन अवधि में वनरक्षक राठौर का मुख्यालय रायगढ़ वनमंडल निर्धारित किया गया है। उन्हें नियमों के अनुसार जीवन निर्वहन भत्ता मिलेगा।
वूमेन फॉर ट्री योजना का शुभारंभ
इसी बीच, राज्य शासन ने कोंडागांव जिले में पर्यावरण संरक्षण को नई दिशा देने के लिए ‘वूमेन फॉर ट्री’ योजना की शुरुआत की है। बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और स्थानीय विधायक लता उसेंडी ने नगर पालिका परिषद कोंडागांव में इस अभियान का शुभारंभ किया।
महिलाओं को सशक्त बनाने का प्रयास
इस योजना का उद्देश्य स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाना और “एक पेड़ मां के नाम” अभियान को बढ़ावा देना है। बंधापारा स्थित ऑडिटोरियम परिसर और आसपास के क्षेत्रों में पौधारोपण कार्य शुरू किया गया है।
पौधारोपण का लक्ष्य
नगर पालिका क्षेत्र में 1000 पौधे रोपने का लक्ष्य तय किया गया है। पहले ही दिन लगभग 480 पौधे रोपे गए। यह अभियान 31 अगस्त तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
महिला समूहों की जिम्मेदारी
इस योजना में दो स्व-सहायता समूहों का चयन किया गया है। प्रत्येक समूह को 500 पौधों का रोपण करना होगा। हर सदस्य को 100 पौधों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पौधारोपण के बाद अगले एक साल तक महिलाएं पौधों की देखभाल करेंगी। योजना के तहत प्रत्येक महिला को 8,000 रुपये का मानदेय दिया जाएगा।
मुख्य बिंदु:
-
मरवाही वनमंडल के वनरक्षक राकेश राठौर पौधारोपण में लापरवाही के आरोप में निलंबित।
-
निरीक्षण में अधूरा पौधारोपण और बेहद छोटे पौधे पाए गए।
-
राठौर का मुख्यालय रायगढ़ वनमंडल तय, जीवन निर्वहन भत्ता मिलेगा।
-
कोंडागांव में ‘वूमेन फॉर ट्री’ योजना का शुभारंभ।
-
31 अगस्त तक 1000 पौधों के रोपण का लक्ष्य।
-
स्व-सहायता समूह की महिलाएं पौधों की देखभाल करेंगी और उन्हें मानदेय मिलेगा।