NEET UG Counselling 2025: राउंड-1 सीट रिजाइन की डेडलाइन बढ़ी, अब 3 सितंबर तक खुला रहेगा पोर्टल

Spread the love

NEET UG 2025 काउंसलिंग में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों के लिए राहत भरी खबर!
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने राउंड-1 सीट रिजाइन (Seat Resignation) करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 3 सितंबर 2025, शाम 5 बजे तक अपनी सीट बिना सिक्योरिटी डिपॉजिट गंवाए रिजाइन कर सकते हैं।


क्यों बढ़ाई गई डेडलाइन?

MCC का कहना है कि यह कदम उम्मीदवारों को राउंड-2 में आसानी से शिफ्ट होने का मौका देने के लिए उठाया गया है।
यहां तक कि जिन छात्रों ने पहले ही अपने अलॉटेड कॉलेज में रिपोर्टिंग कर दी है, वे भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।


राउंड-2 काउंसलिंग कब होगी?

  • राउंड-2 रजिस्ट्रेशन पहले 29 अगस्त 2025 से शुरू होना था, लेकिन फिलहाल इसे टाल दिया गया है।

  • नई तारीखें जल्द ही MCC की वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी होंगी।


PwD उम्मीदवारों के लिए बड़ी सुविधा

  • MCC ने दिव्यांग (PwD) उम्मीदवारों के लिए 13 नए डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट सेंटर बनाए हैं।

  • PwD पोर्टल अब 5 सितंबर 2025 तक खुला रहेगा, ताकि सभी उम्मीदवार समय पर औपचारिकताएं पूरी कर सकें।


राउंड-2 में ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  1. mcc.nic.in पर जाएं।

  2. NEET UG Counselling 2025” लिंक पर क्लिक करें।

  3. अपनी डिटेल्स डालकर नया रजिस्ट्रेशन करें।

  4. आवेदन फॉर्म में जरूरी जानकारी भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

  5. निर्धारित फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।

  6. कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंट लेकर सुरक्षित रखें।


Key Highlights:

  • राउंड-1 सीट रिजाइन की नई डेडलाइन: 3 सितंबर 2025, शाम 5 बजे तक

  • सीट छोड़ने पर सिक्योरिटी डिपॉजिट नहीं कटेगा

  • PwD उम्मीदवारों के लिए 13 नए सर्टिफिकेट सेंटर।

  • राउंड-2 काउंसलिंग की नई डेट्स जल्द।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *