Team India Fitness Update: रोहित, गिल और बुमराह का यो-यो टेस्ट, लेकिन कोहली का क्या? BCCI का पूरा प्लान जानें

Spread the love

नए क्रिकेट सीज़न की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के बड़े सितारे फिटनेस टेस्ट से गुजरने को तैयार हैं। रोहित शर्मा, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह समेत कुल 7 खिलाड़ी बेंगलुरु स्थित BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में यो-यो टेस्ट देंगे। हालांकि, विराट कोहली को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है।


रोहित शर्मा का पहला टेस्ट संन्यास के बाद

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा अब पहली बार प्री-सीज़न फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे। उनके साथ:

  • शुभमन गिल

  • जसप्रीत बुमराह

  • वॉशिंगटन सुंदर

  • यशस्वी जायसवाल

  • मोहम्मद सिराज

  • शार्दुल ठाकुर

ये सभी खिलाड़ी यो-यो टेस्ट के अलावा DEXA स्कैन (हड्डियों की डेंसिटी जांचने के लिए) और खून की जांच से भी गुजरेंगे।


❓ विराट कोहली कहां हैं?

कोहली फिलहाल लंदन में हैं। वो कब फिटनेस टेस्ट देंगे, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। संभावना है कि वो भारत लौटने के बाद इस प्री-सीज़न असेसमेंट का हिस्सा बनेंगे।


क्यों जरूरी है ये फिटनेस टेस्ट?

BCCI अधिकारी के मुताबिक,

“सभी खिलाड़ियों के लिए प्री-सीज़न फिटनेस टेस्ट अनुबंध के तहत अनिवार्य है। यह जानने का तरीका है कि किन खिलाड़ियों को किन क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है।”

लंबे ब्रेक के बाद खिलाड़ियों को घर पर अभ्यास प्रोग्राम दिया गया था, और अब इन टेस्ट से उनका आकलन होगा।


कोचों की राय

  • सोहम देसाई (पूर्व स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच):

    “यो-यो, पावर टेस्ट और DEXA स्कैन हमें खिलाड़ियों की स्थिति समझने में मदद करते हैं। हमारा मकसद स्टैंडर्ड को चैलेंजिंग और अचीवेबल बनाना है।”

  • एड्रियन ले रॉक्स (वर्तमान S&C कोच):

    उन्होंने फिटनेस स्टैंडर्ड बढ़ाने के लिए रग्बी-आधारित ब्रोंको टेस्ट की भी सिफारिश की है।


आगे क्या?

  • भारत अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज खेलेगा।

  • ये फिटनेस असेसमेंट तय करेंगे कि किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलेगी।

  • रोहित और कोहली का चयन इस सीरीज के लिए बड़ा फैसला साबित हो सकता है।


Key Takeaways:

  • रोहित शर्मा का पहला फिटनेस टेस्ट टेस्ट रिटायरमेंट के बाद।

  • शुभमन गिल, बुमराह समेत 7 खिलाड़ी यो-यो टेस्ट में शामिल।

  • कोहली का फिटनेस टेस्ट शेड्यूल अब भी साफ नहीं।

  • BCCI खिलाड़ियों की फिटनेस लेवल पर रख रही है कड़ी नजर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *