लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्पशूटर रोहित गिरफ्तार, बदमाश पर था 25 हजार का इनाम

Spread the love

गुरुग्राम में स्पेशल टॉस्क फोर्स (STF) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर रोहित को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से बदमाश गंभीर रूप घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पर हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट समेत अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं।

पुलिस काफी लंबे समय से रोहित की तलाश कर रही थी। रोहित को पकड़ने के लिए पुलिस 25 हजार का इनाम भी रखा था। बताया जा रहा है कि रोहित लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है। बदमाश रोहित लॉरेंस के खास रोहित गोदारा के लिए काम करता है।

बदमाश को पुलिस ने कैसे पकड़ा ?

गुरुग्राम SIT के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र चौहान के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि रोहित फरीदाबाद में देखा गया है और वह किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से यहां आया हुआ है। सूचना मिलने के बाद STF समेत पुलिस भी अलर्ट हो गई। बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस ने बलियावास गांव के पास एक नाका लगा दिया।

PGIMS में चल रहा इलाज

पुलिस ने जब रोहित को देखा तो टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की। लेकिन बदमाश ने टीम को देखकर उन पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग कर दी, जिसकी वजह से बदमाश को पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। पुलिस ने मौका देखकर बदमाश को पकड़ लिया और उसे पहले सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन रोहित की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे PGIMS रोहतक रेफर कर दिया ।

पुलिस करेगी पूछताछ

पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के बाद उसकी बाइक को भी जब्त कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इलाज हो जाने के बाद आरोपी से पूछताछ करके अन्य अपराधों का भी पता लगाया जाएगा। इसके अलावा यह पता किया जाएगा कि बदमाश किस वारदात को अंजाम देने के इरादे से फरीदाबाद आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *