मरवाही वनमंडल पेंड्रारोड में वृक्षारोपण कार्यों में लापरवाही के कारण वन विभाग ने कार्रवाई की है। मुख्य वनसंरक्षक बिलासपुर वृत्त प्रभात मिश्रा ने परिक्षेत्र खोड़री के वनरक्षक राकेश कुमार राठौर को 28 अगस्त 2025 को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
मुख्य वनसंरक्षक के 24 अगस्त के निरीक्षण दौरे में परिक्षेत्र खोड़री के कक्ष क्रमांक 2210 में पौधारोपण कार्य की जांच की गई। निरीक्षण में पाया गया कि पौधे गड्ढों में सही तरीके से नहीं लगाए गए थे। देखभाल औक रखरखाव में लापरवाही बरती गई थी। कई स्थानों पर वृक्षारोपण कार्य केवल कागजों में ही दिखाया गया था।
सिविल सेवा नियम के तहत कार्रवाई
राकेश कुमार राठौर को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9 (1) के तहत निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय वनमंडल रायगढ़ निर्धारित किया गया है। इस दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।
राठौर पहले भी विवादों में रहे हैं। उन पर वृक्षारोपण, नर्सरी प्रबंधन और लकड़ी परिवहन में गड़बड़ियों के आरोप लगे हैं। स्थानीय ग्रामीण भी उनके खिलाफ कामचोरी और मनमानी की शिकायतें कर चुके हैं।
आने वाले समय में अन्य परिक्षेत्रों में भी निरीक्षण किया जाएगा। जहां गड़बड़ी मिलेगी, वहां जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।