कोरबा के एनटीपीसी में 22 अगस्त को हुए हादसे में घायल ठेका मजदूरी की मौत हो गई। सीडब्ल्यू स्टेज-II में क्रेन इंस्टॉलेशन के दौरान हरियाणा का रहने वाला कृष (35) ऊंचाई से लोहे की रेलिंग से टकराकर नीचे गिर गया था।
जानकारी के मुताबिक, इस हादसे के बाद घायल को पहले एनटीपीसी के विभागीय अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे कोरबा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सुरक्षा इंतजामों की कमी
रेवा इंडस्ट्रीज को दिए गए इस कार्य में सुरक्षा मानकों की अनदेखी सामने आई है। उप संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग विजय पोटाई ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया एनटीपीसी प्रबंधन की लापरवाही स्पष्ट है। सुरक्षा इंतजामों की कमी इस दुर्घटना की मुख्य वजह रही।
विभाग ने संयंत्र का निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर ली है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्रबंधन पर मीडिया से मामला छिपाने का भी आरोप है। यह घटना बड़े औद्योगिक संयंत्रों में सुरक्षा मानकों के पालन पर सवाल खड़े करती है।