तेज रफ्तार बाइक माइलस्टोन से टकराई, 2 की मौत:बलरामपुर में देर रात हादसा, सड़क से उछलकर 50 फीट दूर गिरे बाइक सवार

Spread the love

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में देर रात करीब 2 बजे तेज रफ्तार बाइक माइल स्टोन से टकराकर गई। जबकि बाइक सवार युवक-युवती 50 फीट दूर खेत में जा गिरे। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना शंकरगढ़ थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, राजपुर-कुसमी मार्ग पर सरगांवा नाले के पास तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक सड़क किनारे लगे माइल स्टोन पत्थर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक दो टुकड़ों में टूट गई। घटना की सूचना पर शंकरगढ़ थाने की पुलिस पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची।

हादसे के बाद दूसरे बाइक पर पहुंचे युवक-युवती

इसके बाद पिकअप को रोककर दोनों को शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना स्थल पर बाइक सवारों के पीछे दूसरी बाइक में सवार युवक-युवती भी पहुंचे थे। पुलिस टीम को देखकर बाइक सवार युवक भाग निकला।

पूछताछ करने पर हुई मृतकों की पहचान

वहीं युवती से पूछताछ करने पर मृतकों की पहचान देवराज (21) निवासी बलरामपुर और बिंदू टोप्पो (16) निवासी हर्राटोली के रूप में हुई। उसने बताया कि वे अंबिकापुर से हर्राटोली लौट रहे थे। फिलहाल, पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पीएम के लिए भिजवा दिया है।

पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है और मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *