सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी: भालुडिग्गी जंगल में डंप सामान बरामद, जवानों ने किया नष्ट

Spread the love

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के द्वारा जंगल में छुपा कर रखे गए सामग्रियों को बरामद कर उसे नष्ट कर दिया है। CRPF की 65 वीं बटालियन ने भालुडिग्गी जंगल में सर्चिंग के दौरान इसे जब्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर CRPF की 65वीं बटालियन द्वारा 30 अगस्त को गरियाबंद जिले के थाना- मैनपुर अंतर्गत भालुडिग्गी वन क्षेत्र में एक ‘सी’ स्तर का एरिया डॉमिनेशन ऑपरेशन चलाया गया। इस अभियान में एफ/65 एवं जी/65 कंपनियों की संयुक्त टुकड़ी सम्मिलित रही। सर्चिंग के दौरान कुल्हड़ीघाट एवं बिंद्रानवागढ़ क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा भारी मात्रा में छिपाकर रखी गई उपयोगी सामग्री बरामद की गई। जिसमें सिलाई मशीन, पिट्ठू बैग, प्लास्टिक के जूते, तिरपाल, दवाइयां और दैनिक उपयोग की सामग्री राशन सामग्री शामिल थी। जिसे जवानों ने बरामद कर नष्ट कर दिया।

नारायणपुर में सर्चिंग के दौरान भारी मात्रा में हथियार जब्त
नारायणपुर जिले के घने जंगलों में सुरक्षाबलों की टीम लगातार माड़ बचाओ अभियान चला रही है। इस दौरान शुक्रवार को सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों की भीषण गोलाबारी से दहशत में आकर नक्सली अपना सारा सामना छोड़कर जान बचाकर भाग खड़े हुए। बाद में सर्चिंग करने पर मुठभेड़ स्थल से LMG, AK-47 (त्रिची), इंसास, SLR, स्टेनगन, जैसे अत्याधुनिक हथियारों सहित भारी मात्रा में BGL सेल, डेटोनेटर, कार्डेक्स के साथ 300 से अधिक सामग्री जब्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *