कुटेसर स्कूल में न्योता भोज: सरपंच सुभाषचंद बंजारे बोले- नेवता भोज पाकर बच्चे काफी खुश नजर आए

Spread the love

रायपुर – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शासकीय प्राथमिक शाला कुटेसर में शनिवार को न्योता भोज का आयोजन किया गया। इसके साथ ही सोच फाउंडेशन ‘एक उड़ान आशा की’ ने 120 बच्चों को फल, चॉकलेट और स्टेशनरी किट का वितरण किया। इसी दौरान सरपंच ने स्कूल में आरओ प्लांट लगवाया।

न्योता भोज का कार्यकम सरपंच सुभाषचंद बंजारे के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कराया गया। खीर, पूड़ी, चांवल, दाल, सब्जी , सलाद ,अचार ,पापड सहित संपूर्ण भोजन कराया गया। शाला में दर्ज 118 बच्चों में से स्कूल में उपस्थित 83 बच्चों सहित आंगनबाडी केन्द में बच्चो ने भी न्योता भोज का आनंद उठाया। इस पूरे न्योता भोज कार्यकम को सफल बनाने में मध्यान्ह भोजन समूह नवकिरण महिला स्व सहायता समूह की बहनों की भी सराहनीय भूमिका रही है।

अन्य लोगों से भी न्योता भोज कराने की अपील : सरपंच सुभाषचंद बंजारे
सरपंच सुभाषचंद बंजारे ने कहा कि, इस तरह के आयोजन से बच्चों का उत्साहवर्धन होता है। नेवता भोज पाकर बच्चे काफी खुश नजर आए। यहां यह उल्लेखनीय है कि, नेवता भोज का उद्देश्य स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए समुदाय की भागीदारी से भोजन को और अधिक पौष्टिक बनाना है। इससे बच्चों में अपनापन और समानता का भाव विकसित होता है। कोई भी व्यक्ति या समाज के लोग शादी, वैवाहिक वर्षगांठ, जन्मदिन, त्योहार आदि अवसरों पर अपनी स्वेच्छा से नेवता भोज का आयोजन कर सकते हैं। साथ ही अन्य लोगों को भी शाला में न्योता भोज कराने का अपील किया हैं।

उपहार पाकर बच्चे बहुत खुश हुए : आशा पात्रे

फाउंडेशन की संरक्षक आशा पात्रे ने कहा कि, मानवता की सच्ची सेवा तभी है जब हम समाज के बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ला सकें। इस तरह से उपहार पाकर बच्चे बहुत खुश होते हैं। इससे बच्चों की उपस्थिति और प्रदर्शन आदि में सुधार भी आता है। साथ ही संघ एवं समुदाय को भी प्रेरणा मिलती है। शाला परिवार ने शिक्षिका के इस कार्य की खूब सराहना की।

ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर सरपंच सुभाषचंद बंजारे, उपसरपंच ईश्वर सारंग, पंच ललित महिलांग, महेश गिलहरे, संस्था में कार्यरत प्रधान पाठक राजेन्द्र निषाद, टी आर साहू, संतकुमार गायकवाड़, महेश कुमार यादव, रेवाराम साहू, गोपाल राम, फाउंडेशन के अध्यक्ष मनजीत कौर, महासचिव नवदीप कौर, कोषाध्यक्ष नीलम जोशी, उपाध्यक्ष मंजू नेताम, सहसचिव मधु सिन्हा, मीडिया प्रभारी खुशी पटेल, मोनी दास, धनेश्वरी, अर्चना चावरे आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *