बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में छात्रा की पिटाई करने के मामले में डीईओ ने शिक्षिका ज्योति तिर्की को निलंबित कर दिया। बताया जा रहा है कि, 28 अगस्त को 5वीं कक्षा की छात्रा की बांस की छड़ी से शिक्षिका ज्योति तिर्की ने पिटाई कर दी थी। शिक्षिका ने इतना पीटा कि, छात्रा के पैर में सूजन गया था। इसकी शिकायत मिलने पर बीईओ ने मामले की जांच की, तब खुलासा हुआ। मामला राजपुर विकासखंड के प्रायमरी स्कूल धमधमियापारा की है।
मासूम छात्रा की पैर तोड़ पिटाई, आरोपी हेड मास्टर गिरफ्तार
वहीं पिछले ही दिनों जिले में छात्रा की पिटाई करने के मामले में हेड मास्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में डीईओ ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था। जानकारी के अनुसार, 25 जुलाई को प्रायमरी स्कूल कंजिया में पदस्थ हेड मास्टर हीरालेओस टोप्पो ने दूसरी कक्षा की छात्रा की पिटाई किया था। मास्टर ने इतना पीटा था कि, छात्रा का पैर टूट गया था। पैर टूटने पर छात्रा का अंबिकापुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने किशोर न्याय अधिनियम सहित गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज किया था। यह पूरा मामला शंकरगढ़ थाना क्षेत्र का है।
मास्टर ने दूसरी की छात्रा का पैर तोड़ डाला
गौरतलब है कि, हेड मास्टर की एक छात्रा के साथ अमानवीय व्यवहार करने का मामला सामने आया था। प्राथमिक शाला कंजिया में कक्षा दूसरी की छात्रा की हेडमास्टर ने जमकर पिटाई कर दी। जिससे छात्रा का पैर फैक्चर हो गया। जानकारी के मुताबिक, छात्रा का नाम ललित यादव है। वह प्राथमिक पाठशाला कंजिया में क़क्षा दूसरी में पढ़ती है। बताया जा रहा है कि, क्लास रूम में बात करने को लेकर हेडमास्टर हेरालुयूस एक्का ने छात्रा की जमकर पिटाई कर दी। जिससे छात्रा का पैर फ्रैक्चर हो गया। छात्रा का इलाज पिछले तीन दिनों से निजी चिकित्सालय में चल रहा है। मामले को दबाने की कोशिश की जा रही थी। हेडमास्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।