डिटर्जेंट की आड़ में गुटखा-तंबाकू की तस्करी: रायपुर से झारखंड लेकर जा रहे ट्रक पर लगाया 30 लाख का जुर्माना

Spread the love

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में अवैध कारोबार पर नकेल कसते हुए जशपुर पुलिस और जीएसटी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में बड़ा खुलासा हुआ है। ऑपरेशन आघात के तहत लोदाम पुलिस ने 4 अगस्त को नेशनल हाईवे पर वाहन चेकिंग के दौरान एक कंटेनर ट्रक को पकड़ा था।

जिसमें डिटर्जेंट पाउडर की आड़ में बड़ी मात्रा में गुटखा और तंबाकू उत्पाद अवैध रूप से ले जा रहे थे। इस मामले में जीएसटी विभाग ने जांच के उपरांत ट्रक मालिक को 29 लाख 96 हजार 480 रुपये का जुर्माना भरवाया है।

तो ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने लाल रंग के कंटेनर ट्रक क्रमांक HR55AJ4755 को मंडी बैरियर लोदाम में रोका था। पूछताछ में चालक रशीद खान 40 वर्ष हरियाणा निवासी ने खुद को रायपुर से बोकारो डिटर्जेंट पाउडर लेकर जाने की बात कही और पुलिस को उसका बिल भी दिखाया। लेकिन शक होने पर जब पुलिस ने वाहन की तालाशी ली, तो उसमें से 100 बोरी विमल गुटखा और 20 बोरी तंबाकू बरामद हुए। ट्रक चालक कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। जिसके बाद पुलिस ने माल व ट्रक को जब्त कर प्रतिवेदन जीएसटी विभाग को भेजा।जांच पूरी होने पर विभाग ने आरोपी ट्रक मालिक/चालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 30 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया है।

कार्रवाई में इनकी रही अहम भूमिका
इस पूरी कार्रवाई में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, सहायक उप निरीक्षक सहबीर भगत, आरक्षक महेश्वर यादव और हेमंत कुजूर की अहम भूमिका रही। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि, जिले में अवैध गुटखा व तंबाकू परिवहन पर कड़ी नजर रखी जा रही है और इस तरह के मामलों में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *