खंडवा। पार्श्व गायक मुकेश एक मखमली आवाज के मालिक थे। दर्द भरे नगमों के बेताज बादशाह स्वर्गीय मुकेश चंद्र माथुर की 49 वीं पुण्यतिथि पर सद्भावना मंच सदस्यों व्दारा मालीकुआं स्थित मंच कार्यालय में मंच संस्थापक प्रमोद जैन के नेतृत्व में फिल्म के गीतों को गुनगुना कर संगीत भरी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस अवसर पर मंच संस्थापक प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, डा. जगदीशचन्द्र चौरे, गणेश भावसार, सुरेंद्र गीते, केबी मंसारे, सुनील सोमानी, राजा शर्मा, कैलाश शर्मा, रजत सोहनी, ओम पिल्ले, मनीष गुप्ता, अशोक जैन, अर्जुन बुंदेला, महेश मुलचंदवानी, डा. एमएम कुरेशी, निर्मल मंगवानी, राधेश्याम शाक्य, राजेश पोरपंथ, एनके दवे, तिलोक चौधरी, योगेश गुजराती, कमल नागपाल, अशोक पारवानी, विजया दिवेदी, बी डी सराफ, सुभाष मीणा, कैंलाश पटेल आदि सहित अनेक मंच सदस्य उपस्थित थे।