दुर्ग, 31 अगस्त 2025/ जिला प्रशासन एवं जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग दुर्ग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 से 31 अगस्त 2025 तक हॉकी के जादूगर श्री मेजर ध्यानचंद की स्मृति में फिट इंडिया छ.ग. राज्य स्तरीय सायकल रैली 31 अगस्त 2025 की प्रातः 8:30 बजे की गई। सायकल रैली को प्रगति भवन सिविक सेंटर, जयंती स्टेडियम भिलाई के मुख्य गेट पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विजय बघेल सांसद सदस्य लोकसभा क्षेत्र दुर्ग, अतिथि श्री ललित चन्द्राकर विधायक दुर्ग ग्रामीण, श्रीमती अलका बाघमार दुर्ग महापौर, श्री राकेश पाण्डेय अध्यक्ष खादी एवं ग्रामोद्योग, श्री सत्यनारायण राठौर आयुक्त दुर्ग संभाग दुर्ग, श्री अभिजीत सिंह कलेक्टर दुर्ग, श्री वीरेन्द्र सिंह अपर कलेक्टर जिला दुर्ग, श्री राजीव पांडेय आयुक्त नगर निगम भिलाई, श्री राजेन्द्र प्रसाद ओलम्पियन बॉक्सिंग खिलाड़ी, श्री नरेन्द्र बंछोर महाप्रबंधक बीएसपी, परविन्द्र सिंह ग्रेवाल सहायक महाप्रबंधक बीएसपी, श्री पवन कुमार कार्यपालन निर्देशक बीएसपी, श्री विनोद खण्डेकर पूर्व विधायक, श्री व्ही.आर चेन्नायर सचिव साईक्लिंग संघ, श्रीमती कल्पना स्वामी सहायक संचालक क्रीडा, श्री तनवीर अकील जिला क्रीडा अधिकारी, श्री नीलकंठ वर्मा आर. आई. पुलिस लाईन दुर्ग उपस्थित थे। श्री मेजर ध्यानचंद हॉकी के जादूगर की छायाचित्र पर अतिथियों के द्वारा माल्यापन एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
फिट इंडिया छ.ग. राज्य स्तरीय सायकल रैली मुख्य अतिथि, समस्त अतिथिगण, सायकल खिलाड़ी बच्चे, अधिकारी / कर्मचारीगण एवं गणमान्य नागरिकों को श्री विनोद खण्डेकर पूर्व विधायक द्वारा सायकल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सायकल रैली को प्रगति भवन (सिविक सेन्टर) भिलाई से प्रारंभ होकर शहीद पार्क, परिवार चौक, रेल चौक, डीपीएस चौक, एस.एस.बी. चौक, जयंती स्टेडियम में पीछे भाग से प्रवेश करते हुए स्टेडियम के अंदर एक चक्कर लगाकर पुनः पीछे वाली गेट से प्रगति भवन पहुंचकर रैली का समापन किया गया। सायकल रैली में लगभग 550 बालक / बालिकाएं, व्यायाम निर्देशक, प्रशिक्षक, खेल संघ के पदाधिकारी / राष्ट्रीय / राज्य स्तर के खिलाड़ियों के साथ साथ जिला प्रशासन के सभी अधिकारी सम्मिलित हुए । विभाग की ओर से सम्मानीय अतिथियों को प्रतीक चिन्ह, टी शर्ट एवं टोपी वितरण की गई। नाश्ता एवं पेयजल की व्यवस्था की गई साथ में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में ओलम्पियन बॉक्सिंग खिलाड़ी श्री राजेन्द्र प्रसाद, श्री नरेन्द्र बंछोर पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं श्री नरोत्तम साहू शिक्षक का सम्मान किया गया। एवं माननीय मुख्य अतिथि द्वारा समस्त खिलाड़ी, एवं नागरिक वृदं को शपथ ग्रहण कराया गया। सायकल रैली के मार्ग में यातायात पुलिस द्वारा सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था एवं नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा पेयजल व्यवस्था की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सक एवं एंबुलेंस व्यवस्था की गई। शिक्षा विभाग द्वारा व्यायाम शिक्षकों की सेवाएं उपलब्ध कराई गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री भरत ताम्रकार (प्रशिक्षक खेलों इंडिया), श्री भूपेन्द्र हिरवानी, श्री ईश्वरी देशमुख, श्री सुजित यादव, श्री बालक दास डहरें, श्री मोहित साहू एवं महेश यादव कार्यक्रम का संचालन श्री प्रदीप भुवाल एवं नरोत्तम साहू, आभार प्रदर्शन श्री विलियम लकड़ा सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया गया।