Modi–Putin Meet: SCO समिट के बाद अहम बैठक पूरी

Spread the love

यूक्रेन युद्ध से लेकर अमेरिकी टैरिफ तक पर हुई खुलकर चर्चा

तियानजिन, चीन | 1 सितंबर 2025
SCO समिट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बहुप्रतीक्षित द्विपक्षीय बैठक खत्म हो गई। इस बातचीत पर पूरी दुनिया की नजरें थीं।


बैठक की मुख्य बातें:

  • यूक्रेन युद्ध पर गहन चर्चा

  • भारत-रूस संबंध को मजबूत करने पर जोर

  • अमेरिकी टैरिफ और व्यापारिक रणनीतियां एजेंडे में

  • सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी सहयोग पर सहमति


आतंकवाद पर मोदी का सख्त संदेश:

“आतंकवाद किसी एक देश की नहीं, पूरी मानवता की चुनौती है। कोई भी सुरक्षित नहीं मान सकता। भारत हमेशा एकजुटता पर जोर देता आया है।”

यह बयान खास इसलिए था क्योंकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ उसी समय बैठक में मौजूद थे।


SCO की कड़ी निंदा: पहलगाम हमला

  • हालिया पहलगाम आतंकी हमले पर सभी सदस्य देशों ने सख्त शब्दों में निंदा की

  • हमले के मास्टरमाइंड्स को सजा देने की मांग

  • इसे भारत की कूटनीतिक जीत माना जा रहा है


⚡ यह मीटिंग दिखाती है कि भारत-रूस साझेदारी सिर्फ रणनीति तक सीमित नहीं, बल्कि वैश्विक राजनीति का नया संतुलन बना रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *