पुंछ में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम, भारतीय सेना ने पूरे इलाके को घेरा

Spread the love

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में सोमवार सुबह भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे आतंकियों को नाकाम कर दिया। सेना की व्हाइट नाइट कोर ने बताया कि सुबह लगभग 5:30 बजे बालाकोट जनरल एरिया में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास संदिग्ध गतिविधि देखी गई। जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में आतंकियों ने भी गोलीबारी की।

घटनास्थल पर आतंकियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन सेना और सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। यह कोशिश ऐसे समय हुई जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर में बाढ़ और बारिश की स्थिति का जायज़ा लेने पहुंचे थे।


पुंछ में बढ़ी सुरक्षा, एक दिन पहले हथियारों संग दो आतंकी पकड़े गए

रविवार को ही पुंछ के आजमाबाद इलाके से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। उनकी पहचान तारिक शेख और रियाज अहमद के रूप में हुई। पुलिस ने छापेमारी कर शेख के किराए के मकान से दो असॉल्ट राइफलें और गोला-बारूद बरामद किए थे।


28 अगस्त: ‘ह्यूमन GPS’ बागू खान मारा गया

28 अगस्त को बांदीपोरा के गुरेज सेक्टर में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के मोस्ट वांटेड आतंकी बागू खान उर्फ ‘ह्यूमन GPS’ को मार गिराया था।

  • बागू खान 25 साल से आतंकवाद में सक्रिय था और 100 से ज्यादा घुसपैठ में शामिल रहा।

  • वह 1995 से PoK में रह रहा था और घुसपैठ के सभी रास्तों से वाकिफ था।

  • बागू खान के साथ एक और आतंकी भी ढेर हुआ था, जिसकी पहचान नहीं हो सकी।


पहलगाम हमले के बाद से आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में लगातार ऑपरेशन चल रहे हैं।

  • अब तक 7 मुठभेड़ों में 23 आतंकी मारे गए, जिनमें से 13 पाकिस्तानी और 9 स्थानीय थे।

  • 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत PoK में एयर स्ट्राइक कर आतंकियों के 9 ठिकाने ध्वस्त किए गए थे।

  • इसमें लश्कर-ए-तैयबा का हेडक्वॉर्टर और जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर का ठिकाना शामिल था।

  • स्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे।


हालिया बड़ी मुठभेड़ें:

  1. कुलगाम (1-12 अगस्त): लश्कर के 3 आतंकी मारे गए।

  2. पुंछ (30 जुलाई): 2 पाकिस्तानी घुसपैठिए ढेर।

  3. हरवान (28 जुलाई): पहलगाम हमले में शामिल 3 पाकिस्तानी आतंकी मारे गए।

  4. पुलवामा (15 मई): जैश के 3 आतंकी मारे गए।

  5. शोपियां (13 मई): लश्कर के 3 आतंकी ढेर।

  6. सांबा (8-9 मई): जैश के 7 पाकिस्तानी आतंकी मार गिराए गए।


सेना और सुरक्षाबल लगातार इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। खुफिया एजेंसियों के अनुसार, पाकिस्तान से घुसपैठ कराने की साजिशें लगातार जारी हैं, लेकिन सीमा पर तैनात जवान हर प्रयास को नाकाम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *