रायपुर में गणेश प्रतिमाओं को लेकर विवाद, हिंदू संगठनों ने जताया विरोध

Spread the love

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गणेश प्रतिमाओं के नए डिज़ाइन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। हिंदू संगठनों का कहना है कि “AI गणेश”, “क्यूट गणेश” और “ट्रेंडिंग गणेश” जैसे नामों का इस्तेमाल और इन प्रतिमाओं का स्वरूप सनातन धर्म का अपमान है। सोमवार को संगठन के सदस्यों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और ऐसी मूर्तियों को विसर्जित करने की मांग की।

AI तकनीक से बनी गणेश प्रतिमा

रायपुर के लाखे नगर इलाके में इस वर्ष पहली बार एक ऐसी गणेश प्रतिमा स्थापित की गई है जिसे AI तकनीक के जरिए डिजाइन किया गया है। इसमें आंखों की पलकें खुलने-बंद होने की व्यवस्था भी है। यह पंडाल लोगों का खासा ध्यान खींच रहा है। आयोजकों का दावा है कि इस तकनीकी संगम का मकसद भक्तों को आकर्षित करना और आधुनिकता के साथ परंपरा को जोड़ना है।

सोशल मीडिया पर वायरल “क्यूट गणेश”

रायपुर के कई पंडालों में रखी गई छोटी और प्यारी गणेश प्रतिमाएं सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं। इंस्टाग्राम रील्स और पोस्ट में “Raipur ke 6 sabse cutest Ganpati Bappa” और “Must-see cutest Ganesh idols in Raipur” जैसे शीर्षक वायरल हो रहे हैं।

संगठनों की मांग

हिंदू संगठनों का कहना है कि गणेश प्रतिमाओं का “मनोरंजन” के रूप में प्रचार-प्रसार धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। उनका कहना है कि पारंपरिक स्वरूप से खिलवाड़ करना गलत है और प्रशासन को ऐसे आयोजनों पर रोक लगानी चाहिए।

पुलिस की सतर्कता

विवाद को देखते हुए रायपुर पुलिस ने संबंधित आयोजकों से बातचीत शुरू कर दी है। फिलहाल पंडालों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है, और प्रशासन लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *