पत्नी से अवैध संबंध के शक में पुजारी की हत्या, 5 आरोपी 12 घंटे में गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के मंदिर के पुजारी की खून से लथपथ लाश मंदिर के बाहर मिली। जांच में सामने आया कि पुजारी का गांव के ही सब्जी व्यापारी की पत्नी से अफेयर था, इसी रंजिश में व्यापारी ने चार रिश्तेदारों की मदद से उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।
कैसे हुई वारदात
पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी सुरेश धुरी (35) ने रविवार सुबह पुजारी जागेश्वर पाठक (30) को बाइक की पूजा कराने के बहाने मंदिर से बाहर बुलाया। वहां पहले से घात लगाए बैठे सुरेश और उसके रिश्तेदारों ने पुजारी पर सस्पेंशन पाइप और ईंट से ताबड़तोड़ वार कर दिया। पुजारी की मौके पर ही मौत हो गई।
मां ने मंदिर के बाहर देखा खून से लथपथ शव
सुबह करीब 6 बजे जब पुजारी की मां चाय देने मंदिर पहुंची, तो बेटे को खून से सना देखकर शोर मचाया। आसपास के लोग जुटे और पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस की तेज कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रजनेश सिंह, एएसपी अर्चना झा और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया, जिसने एक आरोपी के घर तक सुराग पहुंचाया। इसके बाद पुलिस ने सभी संदिग्धों को तलाशना शुरू किया।
अवैध संबंध बने हत्या की वजह
जांच में पता चला कि आरोपी सुरेश और उसकी पत्नी मंदिर की जमीन पर खेती करते थे। इसी दौरान उसकी पत्नी और पुजारी के बीच नजदीकियां बढ़ीं। सुरेश ने विरोध किया, लेकिन संबंध जारी रहे। इसके चलते उसने छह महीने पहले पत्नी से सामाजिक तलाक ले लिया। इसी गुस्से में उसने हत्या की साजिश रची।
12 घंटे में पांचों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मुकेश धुरी (23) को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की। उसने पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया। इसके बाद अन्य आरोपियों को भी दबोच लिया गया। मुख्य आरोपी सुरेश धुरी को धमतरी से गिरफ्तार किया गया। सुरेश ने पुलिस को बताया कि पत्नी से हुए अवैध संबंधों के कारण उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई, इसलिए उसने पुजारी को खत्म करने का फैसला किया।
गांव में दहशत, पुलिस अलर्ट
इस सनसनीखेज वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और आरोपियों से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है।