सेंसेक्स 450 अंक ऊपर, निफ्टी में 150 पॉइंट की छलांग
भारतीय शेयर बाजार सोमवार को मजबूती के साथ खुला। पहली तिमाही की 7.8% GDP ग्रोथ दर और ऑटो-आईटी स्टॉक्स में तेजी ने सेंसेक्स को 450 अंक और निफ्टी को 150 पॉइंट ऊपर पहुंचा दिया।
आईटी, ऑटो, धातु और मिडकैप शेयरों में अच्छी बढ़त रही, जबकि FMCG और मीडिया हल्की गिरावट में रहे। बजाज ऑटो के शेयर में अगस्त की बिक्री में बढ़त के कारण 3.5% उछाल दर्ज हुआ।
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी में गिरावट का दबाव अब कम हो रहा है और 24350 से ऊपर तेजी लौटने के संकेत मिल सकते हैं।