निदेशक प्रभारी ने संयंत्र के विभिन्न विभागों का किया दौरा और कर्मचारियों का बढ़ाया हौसला

Spread the love

सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री चित्तरंजन महापात्र ने 1 सितम्बर, 2025 को संयंत्र के विभिन्न विभागों का दौरा कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मुलाकात की। उन्होंने वर्तमान वित्त वर्ष में प्राप्त उत्कृष्ट उत्पादन व उपलब्धियों पर सभी को बधाई दी तथा आने वाले दिनों में और बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर संयंत्र बिरादरी में उत्साह का संचार हुआ।

1 सितम्बर, 2025 को संयंत्र भ्रमण का प्रारंभ निदेशक प्रभारी श्री चित्तरंजन महापात्र ने संयंत्र भवन से किया। इस भ्रमण के दौरान श्री महापात्र के साथ कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) श्री एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री अजय कुमार चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) श्री प्रवीण निगम, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन विभाग) श्री पवन कुमार, तथा कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री तापस दासगुप्ता सहित मानव संसाधन विभाग, परियोजना विभाग, जनसंपर्क विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी सम्मिलित रहे। 

संयंत्र भवन के भ्रमण के उपरांत निदेशक प्रभारी सबसे पहले प्लेट मिल पहुँचे, जहाँ उन्होंने विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारियों से भेंट की। श्री महापात्र ने वहाँ उत्कृष्ट उत्पादन की जानकारी ली और हाल में प्राप्त रिकार्डस की सराहना की और मिठाइयाँ बाँटकर सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि श्रेष्ठ उत्पादन के लिए यदि किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो तो प्रबंधन हरसंभव सहयोग करेगा।

सभी कार्यपालक निदेशकों ने भी कर्मचारियों को बधाई दी और आगामी दिनों में और ऊँचे लक्ष्य हासिल करने हेतु प्रेरित किया।

इसके पश्चात निदेशक प्रभारी ने यूनिवर्सल रेल मिल, मर्चेंट मिल तथा बार एंड रॉड मिल का भी दौरा किया। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों से संवाद किया तथा उनके प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें महत्वपूर्ण सुझाव व मार्गदर्शन दिया साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर सभी विभाग के विभागाध्यक्ष व वरिष्ठ अधिकारीगण ने निदेशक प्रभारी एवं कार्यपालक निदेशकों का स्वागत किया, जिसमें मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल) श्री कार्तिकेय बेहरा, महाप्रबंधक प्रभारी (यूआरएम) श्री विशाल गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (मर्चेंट मिल) श्री एम के गोयल, मुख्य महाप्रबंधक (बार एंड रॉड मिल) श्री योगेश शास्त्री शामिल थे।

अंत में श्री चित्तरंजन महापात्र ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र की उपलब्धियाँ टीमवर्क और समर्पण की एक मिसाल हैं। उन्होंने संयंत्र बिरादरी को बेहतर उत्पादन, सुरक्षा व गुणवत्ता को प्राथमिकता बनाने का आह्वान किया और भरोसा जताया कि आने वाले समय में संयंत्र नई ऊँचाइयाँ हासिल करेगा। उन्होंने उत्पादन के साथ सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने और दुर्घटना रहित उत्पादन लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु संयंत्र बिरादरी को प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *