भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के लिए नए लीड स्पॉन्सर की तलाश शुरू कर दी है। मंगलवार को बोर्ड ने स्पॉन्सरशिप राइट्स के लिए टेंडर आमंत्रित किए। हाल ही में ड्रीम-11 के स्पॉन्सरशिप से हटने के बाद यह कदम उठाया गया।
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने सोमवार (25 अगस्त) को जानकारी दी थी कि इस बार की बोली में कुछ ब्रांड कैटेगरीज को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। इनमें अल्कोहल, तंबाकू, सट्टेबाजी, क्रिप्टोकरंसी और रियल-मनी गेमिंग (फैंटेसी स्पोर्ट्स को छोड़कर) जैसे क्षेत्र शामिल हैं। इसके अलावा, किसी भी ऐसे ब्रांड को मौका नहीं मिलेगा जो सार्वजनिक नैतिकता पर सवाल उठाता हो।
टेंडर डिटेल्स
-
EOI जारी: मंगलवार
-
आखिरी तारीख: 12 सितंबर 2025
-
उद्देश्य: टीम इंडिया की जर्सी के लिए नए लीड स्पॉन्सर का चयन
पुराना स्पॉन्सरशिप सफर
-
Dream11:
2023 में Dream11 ने 358 करोड़ रुपए का तीन साल का करार किया था। लेकिन हाल ही में रियल-मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर लगे बैन की वजह से यह कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया। -
BYJU’S:
मार्च 2023 तक टीम इंडिया की जर्सी पर BYJU’S का लोगो नजर आता था। करार खत्म होने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में टीम बिना किसी स्पॉन्सर के मैदान पर उतरी थी।
निचोड़:
टीम इंडिया की जर्सी पर जल्द ही नया नाम और नया ब्रांड नजर आ सकता है। अब देखना यह है कि कौन सा ब्रांड करोड़ों क्रिकेट फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाएगा।