‘बागी 4’ का नया गाना ‘ये मेरा हुस्न’ रिलीज़, हरनाज़ संधू के बोल्ड अंदाज़ पर फैंस बोले- “सस्ता बेशरम रंग”

Spread the love

टाइगर श्रॉफ और मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज़ संधू स्टारर फिल्म ‘बागी 4’ का बहुप्रतीक्षित गाना ‘ये मेरा हुस्न’ रिलीज़ हो गया है। गाने में हरनाज़ का ग्लैमरस और हॉट लुक सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। लेकिन जहां कुछ फैंस उनकी स्क्रीन प्रेज़ेंस की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई यूजर्स ने इसे दीपिका पादुकोण के सुपरहिट गाने ‘बेशरम रंग’ का “सस्ता वर्ज़न” बता दिया है।


हरनाज़ का ग्लैमरस डांस मूड

शिल्पा राव की आवाज़ में गाए इस पार्टी एंथम में हरनाज़ का बोल्ड अवतार देखने को मिलता है। उनकी स्टाइलिंग, डांस मूव्स और एक्सप्रेशन को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। गाने में टाइगर श्रॉफ भी अपने डांसिंग चार्म से स्क्रीन पर धमाल मचाते नजर आ रहे हैं।


सोशल मीडिया पर ‘बेशरम रंग 2.0’ के नाम से ट्रोल

शिल्पा राव वही सिंगर हैं जिन्होंने ‘पठान’ फिल्म का ‘बेशरम रंग’ गाया था। इसी वजह से कई लोगों को ‘ये मेरा हुस्न’ की धुन और वाइब काफी हद तक उसी गाने जैसी लगी।

  • एक यूजर ने लिखा: “ये तो बेशरम रंग 2.0 है।”

  • दूसरे ने कमेंट किया: “कॉपी-पेस्ट सॉन्ग, बस लोकेशन और चेहरा बदल दिया।”


फिल्म रिलीज़ की तैयारियां

‘बागी 4’ को ए. हर्षा ने डायरेक्ट किया है। टाइगर श्रॉफ और हरनाज़ संधू के अलावा संजय दत्त भी फिल्म में अहम किरदार में नजर आएंगे। यह ‘बागी’ फ्रैंचाइज़ी की चौथी किश्त है, जिसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है।
फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।


निचोड़:
हरनाज़ संधू के डेब्यू गाने ने इंटरनेट पर चर्चा जरूर बटोरी है। अब देखना यह है कि दर्शक इस गाने को पार्टी एंथम मानेंगे या इसे सिर्फ ‘बेशरम रंग’ की याद दिलाने वाला ट्रैक कहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *