Boat को SEBI से IPO की हरी झंडी: ₹2,000 करोड़ का इश्यू, 13 कंपनियों को मिली मंजूरी

Spread the love

भारतीय इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ब्रांड Boat अब शेयर बाजार में कदम रखने के लिए तैयार है। SEBI (सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) ने इसकी पेरेंट कंपनी इमेजिन मार्केटिंग लिमिटेड को IPO (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) लाने की मंजूरी दे दी है।

इस IPO के जरिए कंपनी करीब ₹2,000 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। इस खबर के बाद स्टार्टअप और इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री में हलचल तेज हो गई है। Boat के साथ Urban Company, Juniper Green Energy समेत कुल 13 कंपनियों को IPO की अनुमति मिली है।


13,000 करोड़ तक हो सकती है वैल्यूएशन

Boat का यह IPO नई शेयर इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) का मिश्रण होगा। हालांकि इसके सटीक ब्योरे का खुलासा अभी नहीं किया गया है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी की वैल्यूएशन करीब ₹13,000 करोड़ के आसपास हो सकती है। शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। प्राइस बैंड और लॉन्च डेट की जानकारी जल्द सामने आएगी।


दूसरा प्रयास, इस बार गोपनीय रणनीति

यह Boat का शेयर बाजार में उतरने का दूसरा बड़ा प्रयास है।

  • 2022 में पहला प्रयास: कंपनी ने जनवरी 2022 में ₹2,000 करोड़ के IPO की योजना बनाई थी, जिसमें ₹900 करोड़ के नए शेयर और ₹1,100 करोड़ का OFS शामिल था।

  • लेकिन उस समय खराब मार्केट कंडीशन के चलते यह योजना टाल दी गई।

  • 2025 में वापसी: इस बार कंपनी ने गोपनीय प्री-फाइलिंग रूट अपनाया, जिससे उन्हें पब्लिक होने से पहले ज्यादा लचीलापन मिला।


2013 से स्टार्टअप से यूनिकॉर्न तक का सफर

Boat की पेरेंट कंपनी इमेजिन मार्केटिंग लिमिटेड की स्थापना अमन गुप्ता और समीर मेहता ने 2013 में की थी। एक साल बाद 2014 में Boat ब्रांड लॉन्च किया गया।
आज Boat:

  • हेडफोन और ईयरफोन

  • स्मार्टवॉच

  • मोबाइल एक्सेसरीज़

  • पर्सनल ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स
    की दुनिया में भारत का पॉपुलर ब्रांड बन चुका है।


निचोड़:
Boat का IPO सिर्फ कंपनी के लिए ही नहीं, बल्कि भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स और स्टार्टअप सेक्टर के लिए भी बड़ा कदम है। मार्केट अब इस ब्रांड की पब्लिक लिस्टिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *