IGNOU Admission 2025: ODL प्रोग्राम्स की रजिस्ट्रेशन डेडलाइन बढ़ी, अब 15 सितंबर तक करें आवेदन

Spread the love

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई 2025 सेशन के लिए ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग (ODL) प्रोग्राम्स की एडमिशन डेडलाइन बढ़ा दी है। अब इच्छुक उम्मीदवार 15 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। पहले यह तारीख 31 अगस्त थी।

आवेदन IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट्स
ignouadmission.samarth.edu.in
ignouiop.samarth.edu.in
के जरिए किए जा सकते हैं।


आवेदन शुल्क और रिफंड पॉलिसी

  • रजिस्ट्रेशन शुल्क: ₹2000 (नॉन-रिफंडेबल)

  • अगर एडमिशन कन्फर्मेशन के बाद कैंसिल करते हैं, तो ₹2000 काटकर बाकी राशि रिफंड होगी।

  • सॉफ्ट कॉपी स्टडी मटेरियल चुनने पर: सिर्फ रजिस्ट्रेशन शुल्क काटा जाएगा।

  • फीस माफी लेने वालों के लिए: केवल डेवलपमेंट फीस वापस होगी।

  • 60 दिन बाद: कोई रिफंड नहीं मिलेगा।


आवेदन की आसान प्रक्रिया

  1. IGNOU की वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं।

  2. Programme Tab पर क्लिक कर कोर्स चुनें और प्रॉस्पेक्टस डाउनलोड करें।

  3. New Registration कर अपनी डिटेल्स भरें।

  4. स्कैन डॉक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।

  5. फीस का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से करें।

  6. Submit पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।


किनके लिए है ODL प्रोग्राम?

  • वे छात्र जो नियमित कॉलेज नहीं जा पाते।

  • नौकरीपेशा लोग जो पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं।

  • ऐसे उम्मीदवार जो कम खर्च में लचीली शिक्षा चाहते हैं।


हाइलाइट:
अगर आप इस साल IGNOU में दाखिला लेने की सोच रहे हैं, तो अब आपके पास 15 दिन का अतिरिक्त समय है। तुरंत कोर्स सिलेक्ट कर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *