रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा पर अवैध संबंधों का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट और ऑडियो वायरल किया गया है। यह ऑडियो करीब 13 मिनट का है, जिसमें टिकरिहा और रविकांत नाम के व्यक्ति की बातचीत सुनाई देती है। इस विवाद ने छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है।
टिकरिहा का पलटवार, बोले – हर जिम्मेदारी मिलने पर किया जाता है हमला
राहुल टिकरिहा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा:
“यह पुराना मामला है, जिसमें मुझे 2022 में ही कोर्ट से क्लीनचिट मिल चुकी है। जब-जब मुझे नई जिम्मेदारी मिलती है, तब-तब यह ऑडियो और झूठे आरोप वायरल कर मुझे और पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की जाती है।”
उन्होंने ऐलान किया कि इस बार वे मामले को हल्के में नहीं लेंगे और कानूनी कार्रवाई करेंगे।
कांग्रेस नेता आशीष छाबड़ा पर गंभीर आरोप
टिकरिहा ने सीधे तौर पर कांग्रेस नेता आशीष छाबड़ा का नाम लिया।
“छाबड़ा ने मुझ पर झूठे मुकदमे दर्ज करवाए और पांच बार जेल भिजवाया। अब इस ऑडियो के जरिए राजनीतिक साजिश रची जा रही है।”
टिकरिहा ने साफ किया कि रविकांत उनका चाचा नहीं, बल्कि सिर्फ परिचित हैं और उनका कांग्रेस नेताओं के साथ मेलजोल है।
रविकांत टिकरिहा का परिवार टूटने का दावा
रविकांत ने एक पत्र में आरोप लगाया कि राहुल टिकरिहा के कारण उनका घर-परिवार बिखर गया और उनकी बेटी मां से अलग हो गई।
“राहुल के चलते मेरा वैवाहिक जीवन खत्म हो गया। भाजपा को ऐसे व्यक्ति पर राजनीतिक और सामाजिक कार्रवाई करनी चाहिए।”
रविकांत का कहना है कि दिसंबर 2024 में पारिवारिक अदालत ने उनकी शादी खत्म करने का आदेश दिया था।
कांग्रेस का बयान
युवा कांग्रेस के प्रभारी सचिव अमिताभ घोष ने कहा:
“यह मामला भले ही व्यक्तिगत हो, लेकिन सत्ता पार्टी के युवा मोर्चा अध्यक्ष पर ऐसे आरोप लगना प्रदेश की छवि के लिए गंभीर सवाल खड़े करता है।”
राजनीतिक तकरार हुई तेज
यह विवाद अब केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सियासी रंग ले चुका है। बीजेपी इसे विपक्ष की साजिश बता रही है, जबकि कांग्रेस इस मामले को नैतिकता का प्रश्न बता रही है।