रायपुर। बिहार में राहुल गांधी की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत माता के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणियों को लेकर छत्तीसगढ़ बीजेपी महिला मोर्चा ने सोमवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन का घेराव किया। वहीं, इस प्रदर्शन का कांग्रेस महिला नेताओं ने अनोखे अंदाज में फूल देकर स्वागत किया और ‘मोहब्बत की दुकान’ का संदेश दिया।
बीजेपी अध्यक्ष का कांग्रेस पर हमला
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव ने कहा कि कांग्रेस अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने में माहिर है। उन्होंने आरोप लगाया,
“कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री और उनके परिवार को लेकर लगातार अपशब्द कहे हैं। अब यह गाली-गलौज तक आ गया है। मोहब्बत का ढोंग करने वाले लोग लोकतांत्रिक मर्यादाओं को तोड़ रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी का प्रधानमंत्री के प्रति तू-तड़ाक वाला रवैया कांग्रेस के चरित्र को दर्शाता है।
“मोदी जी से नफरत करते-करते कांग्रेस देश और सेना का भी अपमान कर रही है।”
कांग्रेस का फूलों से स्वागत
जब बीजेपी महिला मोर्चा का जत्था पहला बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ा, तो कांग्रेस महिला नेताओं ने गेट पर खड़े होकर उनका फूलों से स्वागत किया। कांग्रेस नेताओं ने नारे लगाते हुए कहा कि ‘मोहब्बत की दुकान में बीजेपी महिला मोर्चा का स्वागत है।’
प्रदर्शन और जवाबी रणनीति
एक ओर बीजेपी महिला मोर्चा पीएम के खिलाफ की गई टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस पर हमलावर रही, वहीं कांग्रेस ने इस प्रदर्शन को ‘नफरत के जवाब में मोहब्बत’ का संदेश देने का प्रयास बताया।