रायपुर में कृषि कारोबारियों पर ED की बड़ी कार्रवाई: तड़के छापेमारी, दस्तावेजों की गहन जांच; दुर्ग-भिलाई में भी दबिश

Spread the love

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने तीन कृषि कारोबारियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिश दी। रायपुर के शंकर नगर चौपाटी, महावीर नगर और अमलीडीह स्थित विस्टा कॉलोनी में कार्रवाई जारी है। सुरक्षाबलों के साथ पहुंची ईडी टीम घरों के अंदर दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मामलों की जांच के सिलसिले में की जा रही है। हालांकि, अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।


दुर्ग और भिलाई में भी ED का एक्शन

रायपुर के साथ-साथ दुर्ग और भिलाई में भी तड़के ईडी टीम ने दबिश दी। भिलाई-3 स्थित अन्न भूमि ग्रीन टेक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर शिवकुमार मोदी के घर पर छापा मारा गया। इस दौरान 6 से अधिक अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं, जबकि घर के बाहर CRPF का सुरक्षा घेरा तैनात किया गया है।


कृषि और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ा कारोबार

अन्न भूमि ग्रीन टेक प्राइवेट लिमिटेड कृषि और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में काम करती है। यह कंपनी ड्रिप सिंचाई प्रणाली, कांटेदार तार, चेन लिंक, आरसीसी बाड़ के खंभे, सौर जल पंप और विभिन्न कृषि उपकरणों के निर्माण और आपूर्ति में सक्रिय है।
वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत के बाद ईडी अधिकारियों ने इस कंपनी और इसके डायरेक्टर्स पर शिकंजा कसना शुरू किया है।


छत्तीसगढ़ में बढ़ी ईडी की सक्रियता

पिछले कुछ महीनों से छत्तीसगढ़ में ईडी की जांच गतिविधियां तेज़ हुई हैं। राजनीतिक और कारोबारी वर्ग में ईडी की छापेमार कार्रवाई को लेकर हलचल मची हुई है। बुधवार की ताज़ा कार्रवाई ने एक बार फिर प्रदेश में हलचल बढ़ा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *