बिजुरिया गाना रिलीज़: वरुण धवन-जान्हवी कपूर की जोड़ी ने डांस फ्लोर पर मचाई धूम

Spread the love

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का पहला गाना ‘बिजुरिया’ अब आधिकारिक तौर पर आउट हो चुका है और सोशल मीडिया पर छा गया है। सोनू निगम के इस आइकॉनिक गाने के नए वर्ज़न में धड़कते बीट्स और जोशीले डांस मूव्स हैं, जो फैंस को थिरकने पर मजबूर कर रहे हैं।

फिल्म के इस धमाकेदार डांस नंबर में वरुण धवन और जान्हवी कपूर की केमिस्ट्री दर्शकों का दिल जीत रही है। पियूष भगत और शाज़िया सामजी द्वारा कोरियोग्राफ किए गए इस गाने ने स्क्रीन पर सचमुच आग लगा दी है।


90’s का हिट गाना नए अंदाज़ में

‘बिजुरिया’ को मूल रूप से सोनू निगम ने 90 के दशक में गाया था और यह उस समय के चार्टबस्टर गानों में से एक था। अब इस रीमेक को तनिष्क बागची और रवि पवार ने नया संगीत दिया है, जबकि सोनू निगम और असीस कौर ने इसे अपनी आवाज़ से सजाया है।


फैंस को सोनू निगम की कमी महसूस हुई

गाना रिलीज़ होते ही ट्रेंड करने लगा, लेकिन कई फैंस ने सोशल मीडिया पर यह कहा कि गाने में सोनू निगम का कैमियो होना चाहिए था। एक यूज़र ने लिखा, “गाने में सोनू निगम की एक झलक देखना शानदार होता।” वहीं कई लोगों को इस गाने ने उनके बचपन की यादें ताज़ा कर दीं।


फिल्म की कहानी और रिलीज़ डेट

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन शशांक खेतान ने किया है। फिल्म में वरुण और जान्हवी के अलावा रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे।

कहानी दिल्ली में दो पुराने प्रेमियों के फिर मिलने और उनके रिश्ते में आने वाले नए ट्विस्ट के इर्द-गिर्द घूमती है। रोमांस, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर यह फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *