बतौली – छत्तीसगढ़ के सरगुजा के बतौली थाना क्षेत्र में गैंगरेप का मामला सामने आया है। जहां पीड़िता के परिजनों के रिपोर्ट पर बतौली पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए एक अपचारी बालक सहित 4 आरोपियों को जेल भेज दिया है। 16 वर्षीय नाबालिक किशोरी से एक अपचारी बालक सहित 4 लोगों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बतौली थाना क्षेत्र में शनिवार को बारगीडीह बाजार से वापस घर जा 16 वर्षीय किशोरी के अपने साथी से बाइक में घर जा रही थी। तभी नर्सरी के पास अपचारी बालक सहित विल्सन, कुनाल, संजय शराब के नशे में आये। उन्होंने किशोरी के साथी को डरा- धमका कर भगा दिया और फिर चारों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया।
पीड़िता ने थाने में केस करवाया दर्ज
किशोरी को भी घटना की जानकारी बताने पर धमकाया गया था। पीड़िता द्वारा डरे सहमे परिजनों को घटना की जानकारी बताई गई। तब परिजनों द्वारा बतौली थाने पहुंचे और आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया। जहां बतौली पुलिस द्वारा मामला विवेचना में लेकर आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया है।