सलमान खान का चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस 19 ने आगाज के साथ ही धूम मचाना शुरू कर दिया है। शो को शुरू हुए अभी महज 10 दिन हुए हैं, लेकिन शो अपने ड्रामे के साथ-साथ कंटेस्टेंट्स की भारी-भरकम फीस को लेकर भी जमकर सुर्खियों में है। शो में टीवी स्टार गौरव खन्ना का नाम सबकी जुबां पर है जो अब इस सीजन के सबसे महंगे कंटेस्टेंट बन चुके हैं।
गौरव खन्ना सबसे महंगे कंटेस्टेंट बने
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, ‘अनुपमा’ फेम गौरव खन्ना, बिग बॉस 19 में तगड़ी कमाई कर रहे हैं। उन्हें हर हफ्ते करीब 17.5 लाख रुपए की फीस मिल रही है। यानी इस हिसाब से उनकी एक दिन यानी प्रति एपिसोड की फीस ₹2.5 लाख के बनती है। वहीं, म्यूज़िक कंपोज़र अमाल मलिक, जो शो में गौरव के बाद दूसरे सबसे हाई-पेड कंटेस्टेंट हैं। खबरें हैं कि अमाल को ₹1.25 लाख हर एपिसोड के मिल रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो खत्म होने के बाद गौरव को एक बड़ा शो ऑफर हो सकता है।
बिग बॉस में अब तक सबसे बड़ी फीस किसे मिली?
बिग बॉस में अब तक कई सेलेब्स कंटेस्टेंट के रूप में शामिल हो चुके हैं। इसमें इतिहास की सबसे महंगी फीस का रिकॉर्ड इंटरनेशनल स्टार पामेला एंडरसन के नाम है। पामेला बिग बॉस 4 में सिर्फ तीन दिन के आई थीं जिन्हें ₹2.5 करोड़ दिए गए थे।
बिगस बॉस सीज़न 19 में आवेज दरबार और अशनूर कौर की हफ्ते की फीस ₹6 लाख बताई जा रही है, जबकि प्रणीत मोरे और मृदुल तिवारी इस बार के सबसे कम फीस पाने वाले कंटेस्टेंट्स हैं।
बिग बॉस 19 में ड्रामा
शो की शुरुआत से ही घर में तनाव और तकरार शुरू हो चुकी है। इस बार शो में गौरव खन्ना, अभिषेक बजाज, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, फरहाना भट्ट, मृदुल तिवारी, अमाल मलिक, ज़ीशान क़ादरी, बसीर अली, नेहल चूडासमा, अशनूर कौर, कुनीका सदानंद, तान्या मित्तल, नीलम गिरी, प्रणीत मोरे, नतालिया स्तानोसेक कंटेस्टेंट बनकर आए हैं।