मास्क से मुंह छिपाती दिखीं ‘दयाबेन’, दिशा वकानी ने लालबाग के राजा का लिया आशीर्वाद…!!

Spread the love

टीवी का सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन के किरदार से दिशा वकानी घर-घर में बस चुकी हैं। 2017 में शो छोड़ने के बाद से वह मीडिया और लाइमलाइट से दूरी बना चुकी हैं औरबहुत ही कम अवसर पर पब्लिक स्पॉट पर नजर आती हैं। अब हाल ही में गणेश उत्सव के मौके पर दिशा मुंबई के मशहूर लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचीं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

चेहरा छिपाकर किए दर्शन

बुधवार (3 सितंबर) को दिशा वकानी लालबागचा राजा के पंडाल में दर्शन करते देखा गया। जैसे ही कैमरे और पैपराज़ी ने उन्हें पहचाना, उन्होंने तुरंत अपना चेहरा मास्क से ढक लिया। लाल-हरी साड़ी में दिशा का ट्रेडिशनल बेहद सादगीभरा लग रहा था।

दर्शन के बाद दिशा वकानी को भीड़ से बचाते हुए VIP व्यवस्था के साथ पंडाल से बाहर निकाला गया। उनकी झलक पाने के लिए फैंस एक्साइटेड हो उठे।

दिशा वकानी ने असित मोदी को बांधी थी राखी

इससे पहले अगस्त में रक्षाबंधन के त्योहार पर दिशा वकानी ने तारक मेहता शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी को राखी बांधी थी। असित मोदी ने इस पल का वीडियो शेयर करते हुए लिखा था: “कुछ रिश्ते खून के नहीं, दिल से बनते हैं। दिशा वकानी सिर्फ हमारी ‘दया भाभी’ नहीं, बल्कि मेरी बहन जैसी हैं।”

दिशा वकानी तारक मेहता शो में करेंगी वापसी?
दिशा वकानी ने लंबे से समय से एक्टिंग से दूरी बना चुकी हैं। 2017 में प्रेग्नेंसी के चलते वह मैटरनिटी लीव पर चली गई थीं और उसके बाद से ही उनकी शो में वापसी नहीं हुई है। समय-समय पर उनके शो में लौटने की अफवाहें जरूर उठती रहती हैं लेकिन दिशा शो में वापस आएंगी या नहीं इस पर अब तक कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है।

बता दें कि दिशा ने साल 2015 में मयूर पाडिया से शादी की थी। इसके बाद उन्होंने टीवी से दूरी बना ली और अब काफी समय से लाइमलाइट से दूर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *