दुर्ग, 04 सितंबर 2025/ इंडियन डेंटल एसोसिएशन ब्रांच दुर्ग के द्वारा केन्द्रीय जेल दुर्ग में द्ध बंदियों हेतु एक दिवसीय दंत चिकित्सक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में दंत चिकित्सक डॉ. सविता कब्डवाल, डॉ. श्रेणिका नाहरा, डॉ. साइली कुरैशी, डॉ. लवप्रीत कटीयार, डॉ. मयुरी राय, डॉ. रजत जैन, डॉ सिद्धार्थ शर्मा, डॉ शाहबाज खान, डॉ. शुभ जैन सहित जेल प्रशासन के जेल अधीक्षक, श्री मनीष सम्भाकर, सहायक जेल अधीक्षक श्री अशोक साव, ढाल सिंह कोसरे फार्मासिस्ट एवं जेल स्टॉफ भी उपस्थित रहे। दंत चिकित्सा शिविर में चिकित्सकों के द्वारा 150 निरूद्ध बंदियों की दंत जॉच कर आवश्यकतानुसार उपचार प्रदान किया। साथ ही बंदियों को दंत स्वच्छता एवं रखरखाव के बारे में जानकारी भी दी गई।