दुर्ग, 04 सितम्बर 2025/ छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जिला प्रशासन दुर्ग के निर्देशानुसार एवं जिला आयुष अधिकारी दुर्ग के मार्गदर्शन में आयुष विभाग दुर्ग द्वारा ’’हर दिन हर घर आयुर्वेद’’ थीम पर आज जिला आयुर्वेद चिकित्सालय दुर्ग, आयुषविंग, दुर्ग तथा स्पेशलिटी क्लिनिक भिलाई-3 एवं अंचल के समस्त आयुष संस्थाओं में वृद्धजनों हेतु विशेष रूप से जरा रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सर्वप्रथम धन्वंतरी जी के पूजन के पश्चात् शिविर में आये वृद्धजनों का तिलक लगाकर अभिनन्दन करते हुए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशेष रूप से वृद्वावस्था में होने वाले रोगों जैसे वातरोग, दौर्बल्यता, उच्च रक्तचाप, मधुमेह रोग जैसे रोगों का विशेष रूप से चिकित्सा निःशुल्क औषधि वितरण एवं आहार-विहार हेतु आवश्यक परामर्श दिये गये एवं औषधि पौधा वितरण, काढ़ा वितरण, क्विज कॉम्पीटिशन तथा शुगर जांच किया गया। छत्तीसगढ रजत जयंती कार्यक्रम का सफल कियान्वयन हेतु जिला आयुष अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्रवंशी द्वारा जिले के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को दृढ़संकल्प होकर कार्य करने कहा गया है।