Shyamali De Post: सामंथा-राज निदिमोरु की डेटिंग अफवाहों के बीच पूर्व पत्नी की पोस्ट ने मचाया तूफान

Spread the love

साउथ की टॉप एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उनकी फिल्मों से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ है। सोशल मीडिया पर चर्चाएं गर्म हैं कि सामंथा और मशहूर निर्देशक राज निदिमोरु (Raj Nidimoru) के बीच नज़दीकियां बढ़ रही हैं। इन अफवाहों को और हवा दी है राज की पूर्व पत्नी श्यामाली डे (Shyamali De) की रहस्यमयी पोस्ट ने।


सामंथा का वीडियो बना चर्चा का विषय

हाल ही में सामंथा ने इंस्टाग्राम पर एक छोटा सा वीडियो शेयर किया। इसमें वह एक पुरुष का हाथ थामकर खेल-खेल में उसे इधर-उधर हिला रही थीं। वीडियो में शख्स का चेहरा तो नहीं दिखा, लेकिन काला जैकेट, डेनिम जीन्स और सफेद जूते फैंस की नज़र से बच नहीं पाए।
वीडियो के कैप्शन में लिखा था – “एक मिनट के लिए दुबई”, और बस यहीं से कयासबाज़ी तेज हो गई।


श्यामाली डे की पोस्ट से मचा बवाल

इसी बीच राज की पूर्व पत्नी श्यामाली डे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लाओज़ी और अली इब्न अबी तालिब के दो उद्धरण साझा किए –

  • “बेवकूफी भरे व्यवहार का भी समझदारी से जवाब दें।”

  • “अलगाव यह नहीं है कि आप किसी चीज़ के मालिक न हों, बल्कि यह है कि कोई चीज़ आपका मालिक न हो।”

इन उद्धरणों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। लोग इन्हें सीधे-सीधे सामंथा और राज की अफवाहों से जोड़कर देखने लगे।


सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रिया

श्यामाली की पोस्ट और सामंथा के वीडियो के स्क्रीनशॉट ट्विटर और रेडिट पर वायरल हो गए।
एक यूजर ने लिखा – “फैमिली मैन फेम राज निदिमोरु की पत्नी श्यामाली डे का यह पोस्ट, सामंथा और राज की दुबई वेकेशन वाली चर्चाओं के बाद नई कहानी गढ़ रहा है।”

हालांकि, सामंथा के मैनेजर ने साफ किया कि ये सब सिर्फ अफवाह है, और इसमें कोई सच्चाई नहीं है।


प्रोफेशनल रिश्ता, लेकिन…

सामंथा और राज निदिमोरु का रिश्ता सिर्फ प्रोफेशनल बताया जा रहा है। दोनों ने साथ में ‘द फैमिली मैन 2’ और ‘सिटाडेल: हनी बनी’ जैसी वेब सीरीज़ पर काम किया है। फिलहाल दोनों ‘रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम’ पर भी साथ काम कर रहे हैं।
यही प्रोफेशनल बॉन्डिंग अब फैंस को पर्सनल रिलेशनशिप का शक दे रही है।


निचोड़

सामंथा और राज निदिमोरु की डेटिंग की खबरें सोशल मीडिया पर भले ही धूम मचा रही हों, लेकिन अभी तक यह सब महज़ अफवाहें ही हैं। श्यामाली डे की पोस्ट ने जरूर इस चर्चा को और गरमा दिया है। अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में इन खबरों पर कोई आधिकारिक बयान सामने आता है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *