BCCI ने बढ़ाए टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सरशिप के रेट: अब हर मैच से होगी करोड़ों की कमाई

Spread the love

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सरशिप दरों में बड़ा बदलाव किया है। अब किसी भी बाइलैटरल सीरीज (दो देशों की सीरीज) के दौरान हर मैच के लिए स्पॉन्सरशिप रेट ₹3.17 करोड़ से बढ़ाकर ₹3.5 करोड़ कर दिए गए हैं। वहीं, मल्टीलैटरल टूर्नामेंट (एशिया कप, वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट) में यह रकम ₹1.12 करोड़ से बढ़ाकर ₹1.5 करोड़ कर दी गई है।


400 करोड़ की कमाई का अनुमान

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, नई दरें एशिया कप के बाद लागू होंगी। अगर टेंडर प्रक्रिया सही ढंग से पूरी होती है तो BCCI को 400 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई हो सकती है। हालांकि अंतिम रकम बोली (bidding) पर निर्भर करेगी।


ड्रीम-11 के करार खत्म होने के बाद फैसला

यह फैसला ऐसे समय लिया गया है जब BCCI ने ड्रीम-11 के साथ हुआ जर्सी स्पॉन्सरशिप करार खत्म कर दिया। दरअसल, सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग एक्ट, 2025 लागू कर दिया है, जिसके बाद ड्रीम-11 जैसे रियल मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म पर रोक लगी। इसी वजह से भारतीय बोर्ड ने नया टेंडर जारी करने का निर्णय लिया।


2 सितंबर को जारी हुआ नया टेंडर

BCCI ने 2 सितंबर को जर्सी स्पॉन्सरशिप के लिए नया टेंडर जारी किया। इसमें साफ कर दिया गया है कि अल्कोहल, तंबाकू, सट्टेबाजी, रियल मनी गेमिंग (फैंटेसी स्पोर्ट्स को छोड़कर), क्रिप्टोकरेंसी और पोर्नोग्राफी से जुड़े ब्रांड्स बोली प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बन सकते। यह कदम भारतीय क्रिकेट की छवि और नैतिकता को सुरक्षित रखने के लिए उठाया गया है।


एशिया कप में बिना स्पॉन्सरशिप खेलेगी टीम इंडिया

इस बदलाव का एक दिलचस्प पहलू यह भी है कि टीम इंडिया एशिया कप 2025 में बिना किसी जर्सी स्पॉन्सर के उतरेगी।

  • बोली लगाने की आखिरी तारीख 16 सितंबर तय की गई है।

  • टेंडर खरीदने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है।

  • जबकि एशिया कप 9 सितंबर से शुरू हो रहा है।

इस वजह से भारतीय टीम इस बार बिना स्पॉन्सर लोगो वाली जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी।


निचोड़

BCCI का यह कदम बताता है कि भारतीय क्रिकेट का मार्केट कितना बड़ा है। नई दरों से बोर्ड को न सिर्फ अरबों की कमाई होगी बल्कि आने वाले सालों में टीम इंडिया की जर्सी दुनिया के सबसे महंगे स्पॉन्सरशिप सौदों में गिनी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *