भिलाई इस्पात संयंत्र के बार एंड रॉड मिल (बीआरएम) में कल दिनांक 04 सितम्बर, 2025 को चेंज ओवर लिया गया, जिसमें कि मिल का रोलिंग प्रोफाइल 16 एमएम से 10 एमएम किया जाना था। चेंजओवर के दौरान फर्नेस का हॉट एयर रेक्युपरेटर पंक्चर पाया गया। सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए फर्नेस को शटडाउन में ले लिया गया है|
जानकारी के अनुसार मिल शटडाउन के लिए बंद की गई है। बी.आर.एम में दिनांक 04 सितम्बर, 2025 को चेंज ओवर लिया गया, जिसमें कि मिल का रोलिंग प्रोफाइल 16 एमएम से 10 एमएम किया जाना था। यह चेंज ओवर पूर्व निर्धारित था। चेंजओवर के दौरान उपकरणों की सम्पूर्ण जांच भी की जाती है और इसी जाँच के दौरान फर्नेस का हॉट एयर रेक्युपरेटर पंक्चर पाया गया। सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए फर्नेस को शटडाउन में ले लिया गया है एवं एक विस्तृत मरम्मत की रूपरेखा बनाई गयी है।
ज्ञातव्य हो कि बीआरएम का कैपिटल रिपेयर इसी महीने 20 तारीख (20 सितम्बर 2025) को नियोजित था, जिसमें मुख्यतया ट्विन चैनल का मेजर ओवरहालिंग, पाइप लाइन्स सम्बंधित कार्य, फर्नेस की मुख्य गैस पाइप लाइन के प्रतिस्थापन का कार्य किया जाना था। समय और संसाधनों की बचत को दृष्टिगत रखते हुए और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए हॉट एयर रेक्युपरेटर की मरम्मत के साथ कैपिटल रिपेयर का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। सात दिन के इस कैपिटल रिपेयर में रिफ्रैक्टरी इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, सेंट्रल मैकेनिकल मेंटेनेंस, सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, एनर्जी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट, एडीडी, इंस्ट्रूमेंटेशन, हैवी मेंटेनेंस इलेक्ट्रिकल, शॉप्स, आदि बीएसपी के कई मुख्य विभाग सम्मिलित होकर कार्य करेंगे।