दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण हेतु शिविर संपन्न

Spread the love

444 पंजीकृत दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों की चिकित्सीय जाँच एवं मूल्यांकन पूर्ण

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के लौह अयस्क खदान समूह दल्लीराजहरा द्वारा, भारत कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) जबलपुर के सहयोग से ग्राम पंचायत खड़गांव (विकासखण्ड मानपुर, जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी) में दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु बीएसपी-सीएसआर के सहायक उपकरण वितरण योजना के अंतर्गत 03 एवं 04 सितम्बर 2025 को दो दिवसीय चयन शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन का भी सहयोग रहा।

शिविर के दूसरे दिन 04 सितम्बर को 247 लाभार्थियों ने पंजीयन कराया, जिसमें 04 मानपुर, 93 मोहला तथा 150 अंबागढ़ चौकी के हितग्राही सम्मिलित थे। इसी प्रकार इस दो दिवसीय शिविर में कुल 444 पंजीकृत दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों की चिकित्सीय जाँच एवं मूल्यांकन कर लाभार्थियों को निःशुल्क सहायक उपकरण प्रदान किए जाने हेतु चयनित किया गया।

शिविर का उद्घाटन 03 सितम्बर को राज्य शासन, पंचायती राज, एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के लौह अयस्क खदान समूह दल्लीराजहरा, व निगमित सामाजिक उत्तरदायित्वके वरिष्ठ अधिकारीयों के उपस्थिति में हुआ था।

शिविर में चयनित दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को भविष्य में निःशुल्क सहायक उपकरण जैसे ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, हियरिंग एड, दृष्टिबाधितों हेतु फोल्डिंग स्टिक, एम.एस.आई.ई.डी. किट, ट्राइपॉड, टेट्रापॉड, सर्वाइकल कॉलर एवं नी-ब्रेस आदि वितरित किए जाएंगे।

इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों एवं लाभार्थियों ने इस शिविर को दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने में सहायक बताया। उन्होंने इस पहल के लिए सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र, एलिम्को और जिला प्रशासन के समन्वित प्रयासों की सराहना की।

भिलाई इस्पात संयंत्र ने इसके पूर्व भी रावघाट क्षेत्र, अहिवारा, अंतागढ़ और भानुप्रतापपुर में दिव्यांगजनों के लिए शिविर का आयोजन विगत वर्षों में कराया है। जिससे हजारों दिव्यांगजन लाभान्वित हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *