दुनिया का सबसे पतला 5G फोन: टेक्नो पोवा स्लिम लॉन्च

Spread the love

टेक्नो (TECNO) ने अपनी पोवा सीरीज़ में नया धमाका किया है। कंपनी ने टेक्नो पोवा स्लिम 5G पेश किया है, जिसे दुनिया का सबसे पतला कर्व डिस्प्ले स्मार्टफोन बताया जा रहा है।

सिर्फ 5.95mm मोटाई और 156 ग्राम वजन के साथ यह बेहद हल्का और आकर्षक फोन है। इसमें 6.78-इंच का 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i की प्रोटेक्शन मिलती है।


कैमरा सेटअप

फोन के बैक पैनल पर 50MP का प्राइमरी लेंस और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। फ्रंट कैमरा 13MP का है, जो 2K वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकता है।


डिजाइन और यूनीक फीचर्स

  • टेक्नो ने इसमें डायनामिक मूड लाइट डिजाइन दिया है, जिसमें कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर LED नोटिफिकेशन लाइट्स जलती हैं।

  • फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92.6% है और प्रीमियम ग्लास बैक लुक देता है।

  • कलर ऑप्शन: स्काई ब्लू, स्लिम व्हाइट और कूल ब्लैक।

  • AI असिस्टेंट ‘एला’ 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है और AI कॉल, टेक्स्ट राइटिंग, इमेज एडिटिंग जैसी सुविधाएं देता है।


स्पेसिफिकेशन

  • प्रोसेसर: मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400

  • OS: एंड्रॉयड 15 आधारित HiOS 15

  • रैम/स्टोरेज: 8GB रैम + 128GB स्टोरेज (8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट)

  • बैटरी: 5,160mAh, 45W फास्ट चार्जिंग

  • सर्टिफिकेशन: MIL-STD 810H (मिलिट्री ग्रेड) और IP64 वॉटर-डस्ट रेसिस्टेंट


कीमत और उपलब्धता

इस शानदार फोन की कीमत ₹19,999 रखी गई है। इसकी सेल 8 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *