Vodafone Idea के शेयर पर जोरदार उछाल, 10% अपर सर्किट लगा – निवेशक क्यों हुए हैरान?

Spread the love

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vi) के शेयरों ने शुक्रवार को जबरदस्त तेजी दिखाई। कंपनी का शेयर 10% उछलकर ₹7.27 प्रति शेयर तक पहुंच गया और इस पर अपर सर्किट लग गया। लगातार तीसरे दिन शेयर में तेजी ने निवेशकों को चौंका दिया है।

रिकॉर्ड तोड़ ट्रेडिंग वॉल्यूम

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़े बताते हैं कि दोपहर 1:50 बजे तक कंपनी के करीब 83 करोड़ शेयरों की खरीद-फरोख्त हो चुकी थी, जिसकी वैल्यू लगभग ₹572 करोड़ रही। यह पिछले 10 दिनों के औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम से कहीं ज्यादा है।

5 दिन में 11% का रिटर्न

  • पिछले 5 कारोबारी दिनों में शेयर 11% चढ़ा है।

  • बीते एक महीने में इसमें 5% की बढ़त देखने को मिली है।

  • हालांकि, 6 महीने में 7.5% की गिरावट और 2025 की शुरुआत से अब तक करीब 9% का नुकसान दर्ज किया गया है।

सरकार नए निवेशक की तलाश में

रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार कंपनी के लिए नए स्ट्रैटेजिक निवेशक को लाने की कोशिश कर रही है। योजना है कि कोई ऐसा निवेशक मिले, जो 1 अरब डॉलर (करीब ₹8800 करोड़) निवेश करने को तैयार हो और कंपनी की 12-13% हिस्सेदारी ले सके।

संभावना है कि प्रमोटर्स — आदित्य बिड़ला ग्रुप और यूके की Vodafone Plc — अपनी हिस्सेदारी में कुछ कटौती कर सकते हैं। सरकार चाहती है कि फिलहाल कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बरकरार रखे ताकि नए निवेशक को सपोर्ट मिल सके।

कर्ज का पहाड़

Vi पर इस समय ₹83,400 करोड़ का AGR बकाया है। मार्च 2025 से कंपनी को हर साल लगभग ₹18,000 करोड़ का भुगतान करना होगा।

  • भारी कर्ज की वजह से बैंक Vi को कर्ज देने से बचते हैं।

  • कंपनी अब नॉन-बैंकिंग फंडिंग विकल्पों पर विचार कर रही है।

  • सीईओ अक्षय मूंदड़ा के मुताबिक, सरकार से मार्च 2026 से पहले AGR विवाद सुलझाने की मांग की गई है, ताकि बैंकिंग सपोर्ट दोबारा मिल सके।

ग्राहक आधार

वोडाफोन आइडिया के पास फिलहाल लगभग 198 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।


मतलब साफ है — कंपनी शेयर बाजार में हलचल जरूर पैदा कर रही है, लेकिन भारी कर्ज और निवेशक संकट से निकलना अभी भी उसके लिए सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *