“भारत के नवनिर्माण में शिक्षकों का योगदान” विषय पर संगोष्ठी
भिलाई – सामाजिक संस्था प्रबुद्ध नागरिक मंच “प्रनाम” ने शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर भिलाई निवास में एक गरिमामय आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ शिक्षकों का सम्मान के साथ “भारत के नवनिर्माण में शिक्षकों का योगदान” विषय पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। सम्मानित किए गए शिक्षकगण में सेवानिवृत्त हेड मास्टर रुद्र नारायण सिन्हा, राजेश पांडे, हेमंत उपाध्याय, श्रीमती रितु बेलचंदन और पी स्मिता राव को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए विशेष सम्मान से किया गया। इस दौरान प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी, विमलेश मुन्ना जैन, वरिष्ठ पत्रकार ओजस धर्मपालन, विजय साहू, दीपक शर्मा, राजेश राव, देवेंद्र लहरी, रतन शर्मा और राकेश साहू सहित अनेक प्रबुद्धजनों ने भाग लिया। सभी ने शिक्षकों की महत्ता और उनके समाज के प्रति योगदान पर विस्तृत विचार प्रस्तुत किए। शिक्षक सम्मान एवं संगोष्ठी के आयोजन के साथ न केवल शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का अवसर था, बल्कि यह भी संदेश दिया गया कि शिक्षक समाज एवं राष्ट्र के नवनिर्माण में सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। बहूद्देशीय सामाजिक संस्था प्रनाम के इस आयोजन के प्रति सम्मानित शिक्षकगण द्वारा आभार प्रगट किया गया।